Kisan Mitra Yojana UP FPO Vacancy 2023 का वेतन कितना है?

किसान मित्र योजना कब चालू होगी? | Uttar Pradesh me Kisan Mitra yojana kab shuru ki gayi | Kisan Mitra Yojana UP | किसान मित्र का वेतन कितना है? | Kisan Mitra FPO Vacancy 2023 |

सरकार द्वारा समय दर समय राज्य के निवासियों के लिए योजनाएं लाते रहते हैं । इस बार सरकार ने वहां के किसानों के लिए योजना लेकर आए हैं और इसके साथ ही युवाओं को एक रोजगार का साधन भी मिल पाएगा जी हां हम बात करने जा रहे हैं Kisan Mitra Yojana UP का यह योजना उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री राजनाथ सिंह के शासनकाल में किया गया था इसके अंतर्गत राज्य के किसानों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी और हाल ही में सरकार ने इसके अंतर्गत राज्य के युवाओं को रोजगार देने के लिए कई पोस्ट की वैकेंसी खाली की है

तो आज की इस लेख में हम बताने जा रहे हैं कि Kisan Mitra Yojana UP क्या है, इससे कैसे किसानों को लाभ होगा और युवा कैसे UP Kisan Mitra FPO Vacancy 2023 में Online Apply कर सकते हैं इस लेख को अंतरूज पढ़ें।

Kisan Mitra Yojana UP 2023

इस योजना की शुरुआत 18 June 2001 में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा किया गया था। Kisan Mitra Yojana UP के लाने का मकसद किसानों को एक आर्थिक सहायता प्रदान करना है जिसके वह अपना जीवन व्यतीत कर सके । कई बार किसानों को कई प्रकार के मुश्किलें सहना पड़ता है जैसे कि सूखा पड़ जाना, ज्यादा बारिश हो जाने की वजह से फसल का खराब होना, या बाहर आ जाना इन सभी प्रकार के मुश्किलों से किसान अपनी फसल बेचने पाता और उनके पास ना खाने पीने का पैसा नहीं रहता इसी को मध्य नजर रखते हुए सरकार ने किसान मित्र यूपी का शुभारंभ किया था

किसान मित्र योजना के अंतर्गत उन किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा जिनके पास 2 एकड़ की जमीन हो और उसी से वह अपना पालन पोषण करते हो इसके सिवा वह कोई और दूसरा सरकारी योजना का लाभ ना उठाते हो इस योजना के माध्यम से प्रतिमाह किसानों के खाते में सरकार द्वारा 1000 रुपए से ₹5000 तक का मूल राशि ट्रांसफर किया जाएगा

Overview of Kisan Mitra Yojana UP FPO Vacancy 2023

योजना का नामKisan Mitra Yojana UP FPO Vacancy 2023
शुरआत किसने कीउत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री राजनाथ सिंह
राज्यउत्तर प्रदेश
किसान मित्र योजना का उद्देश्यउत्तर प्रदेश के किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाना
इस वैकेंसी का उद्देश्यउत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार देना
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के किसान/और वहां की युवा
आवेदन का माध्यमOnline
आवेदन हेतु ऑफिसियल वेबसाइटhttps://kisanmitrafpo.com/carrer-detail.aspx

किसान मित्र योजना FPO Vacancy 2023

उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा किसान मित्र यूपी के अंतर्गत 2 पदों पर Vacancy भी लाई गई है जिसका नाम डिस्ट्रिक्ट फील्ड ऑफिसर (D.F.O) और दूसरा फील्ड ऑफिसर (F.O) है जहां युवा ऑनलाइन जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। किसान मित्र एमपी वैकेंसी के अंतर्गत सरकार ने लक्ष्य रखा है कि प्रदेश के सभी ब्लॉकों के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीण सुविधा केंद्र Kisan Mitra Yojana UP का ऑनलाइन पोर्टल वितरित किया जाएगा इसके लिए चुने गए उम्मीदवार को वहां भेजा जाएगा इस प्रकार सभी किसानों को अपने ग्राम पंचायत स्तर पर ही किसान मित्र यूपी की सुविधा उपलब्ध हो सकेगा।

इन सभी कार्य के लिए उम्मीदवार को प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा इसके साथ साथ उन्हें यह भी प्रशिक्षण दिया जाएगा कि किसानों की आमदनी दोगनी कैसे कर सकते हैं और यह जानकारी उम्मीदवार को किसानों तक पहुंचाना होगा।

  • उम्मीदवार की चयन उसके आपने ब्लॉक क्षेत्र में या फिर नजदीकी ब्लॉक क्षेत्र में किया जाएगा।
  • ट्रेनिंग चुने गए उम्मीदवार को ही दिया जाएगा और यह ट्रेनिंग ऑनलाइन/डिवीजन लेवल /डिस्टिक लेवल ब्लॉक क्षेत्र में कार्य के दौरान ही training दिया जाएगा
  • प्रशिक्षण के बाद चुने गए उम्मीदवार को चयनित ब्लॉक क्षेत्र में किसान मित्र द्वारा नियुक्ति पद प्रदान की जाएगी।
Kisan Mitra Yojana UP FPO Vacancy 2022

Kisan Mitra Yojana UP FPO Vacancy 2023 – Eligibility

S. No.पद नामशैक्षिक योग्यताआयु
1डिस्ट्रिक्ट फिल्ड ऑफिसर (D.F.O) (किसान मित्र एफ. पी.ओ)Intermediate to Graduation18-40 वर्ष
2फिल्ड ऑफिसर (F.O) (किसान मित्र एफ. पी.ओ)high school to intermediate18-40 वर्ष
  • अनुभवी उम्मीदवार को ही क्षेत्र में काम करने का मौका दिया जाएगा।
  • उम्मीदवार के पास स्वयं का मोटरसाइकिल होना चाहिए
  • आवेदक के पास खुद का स्वयं स्मार्टफोन तथा लैपटॉप होना चाहिए
  • उम्मीदवार की कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए
  • आवेदक को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है

Kisan Mitra Yojana UP FPO Vacancy 2023Documents Required

  • आवेदक आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • शैक्षिक योग्यता
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Kisan Mitra Yojana UP FPO Vacancy 2023Apply Online

  • सबसे पहले आपको किसान मित्र के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • https://kisanmitrafpo.com/carrer-detail.aspx इस लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट आधिकारिक वेबसाइट के पंजीकरण पेज पर पहुंच जाएंगे
  • फिर आप को सबसे नीचे agree with terms and conditions पर tick लगा कर Click here to apply के बटन पर क्लिक करें
Kisan Mitra Yojana UP FPO Vacancy
Kisan Mitra Yojana UP FPO Vacancy Application Process
  • आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जहां आपको पद के साथ अपनी निजी जानकारी देनी होगी
  • फिर आपको next के बटन पर क्लिक करना होगा
Kisan Mitra Yojana UP FPO Vacancy
  • आपके द्वारा दिए गए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर Ref# No. प्राप्त होगा जिसकी सहायता से आप आगे की अपलोड डॉक्यूमेंट की प्रोसेस कर सकेंगे
  • Ref No. मिलने के बाद दिए हुए https://kisanmitrafpo.com/upload-document.aspx लिंक पर क्लिक करें इस लिंक के माध्यम से आप डायरेक्ट ईमित्र के अपलोड पेमेंट रिसीव एंड डॉक्यूमेंट के पेज पर चले जाएंगे
  • यहां आपको Ref No. के साथ जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होगा
Kisan Mitra Yojana UP FPO Vacancy Upload Document
  • पंजीकरण की शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए ₹350 रखा गया है तथा अन्य पिछड़ी वर्ग के उम्मीदवार के लिए ₹300 रखा गया है और अनुसूचित जनजाति के लिए ₹200 निर्धारित किया गया है
  • पेमेंट प्रोसेस आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरते टाइम complete करना होगा
FAQ

किसान मित्र योजना कब चालू होगी?

इस योजना की शुरुआत 18 June 2001 में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा किया गया

कृषक मित्र का वेतन कितना है?

अभी इसकी जानकारी अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नहीं आई है हो सकता है उम्मीदवार का चयन होने के बाद उसके ऑफर लेटर में सैलरी की जानकारी हो

किसान मित्र क्या है?

यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई  है इसके अंतर्गत प्रदेश के किसानों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता मुहैया कराया जाता है 

Leave a Comment