BETI BACHAO BETI PADHAO YOJANA 2022: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड

Beti Bachao Beti Padhao Yojana Online Registation / बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 2022 एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कैसे करे / तथाआवेदन कैसे करेंलाभ, विशेषताएं क्या है?

हमारे देश भारत में बालिकाओ की गिरी हुई आबादी एक चिंता जनक बात है। केंद्र सर्कार और राज सर्कार मिलकर प्रयास कर रहे है की महिला सशक्तीकरण को ज्यादा से ज्यादा उच्च स्तर पर रखे । यही केंद्र सर्कार ने वर्ष 2015 में गिरती हुई बालिकाओ की आबादी को देखते हुए Beti Bachao beti padhao yojana  का सुभ आरभ किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिकाओ की जनसंख्या बढ़ाने के साथ साथ उनकी सुरक्छा और उनके शिक्षा का धियान सर्कार रखेगा। इस लेख में हम बेटी बचो बेटी पढ़ाओ योजना लाभ, अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया, उद्देश्य, , पात्रता और जरूरी दस्तावेज़ के बारे में जनेगये तो अंत तक जरूरी पढ़े ।

BETI BACHAO BETI PADHAO YOJANA 2022

गिरती हुई गर्ल सेक्स रेश्यो को देखते हुए हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी दवारा jan 2022 में लाया गया। इस योजना के अंतर्गत बालिकाओ की जनसंख्या , उनकी सुरक्षा और शिक्षा सुनिश्चित किया जाएगा इसकी लिंग निर्धारण में सुधार करने का प्रयास किया जयेगा ।बेटी बचो बेटी पढ़ाओ योजना के अनुसार कन्या भ्रूण हत्या को रोका जाएगा तथा बालिकाओ की शिक्षा और सुरक्षा के लिए विभिन प्रकार के प्रयास किया जाएगा।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना कहाँ से शुरू हुआ

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत हरियाणा के पानीपत से शुरू किया गया हरयाणा से ही शुरू करने का उदेश यही था की बालिका की जनसंख्या वह सबसे काम थी और वही कन्या भ्रूण हत्या के ज्यादा मामले एते थे शुरुआत में 2014 से 15 तक इस योजना को सिर्फ 100 जिलों में लागु किया गया 2015 से 2016 तक इसमें 61 जिले और शामिल किये गए

इस समये यह देश के प्रत्येक जिलों में संचालित किया जा रहा है। Beti bachao beti badhao yojana के माध्यम से बेटियों की भविष्य को उज्जवल बनाया जा रहा है।

BETI BACHAO BETI PADHAO YOJANA UPSC

इस योजना को सर्कार दवारा ज्यादा प्रोहत्साहन मिला जिसकी वजह से Beti bachao beti padhao yojana UPSC के एग्जाम में भी आ रहे हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में हर जिलों को प्रति माह 60 लाख रुपया इस योजना के लिए दिए जाते हैं पर 2015 से 2019 वर्ष की डाटा देखि जये तो योजन की फाउंड को सही से लागु नहीं किया गया जिसकी वजह से सर्कार के फण्ड सिर्फ विज्ञापन में खरच गए भूमि तोर पर योजना का फ़ायदा बालिकाओ में ज्यादा हुआ नहीं ।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगो की विचार में बदलाव लाना है इस योजना के तहत कन्या भ्रूण हत्या को रोकना तथा बेटी की उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोहत्साहन करना है जिससे आगये चलकर समाज में शिक्षा के लिए जाकरूकता बढ़े बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना साडी सुविधाओं के साथ साथ बेटियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करता है

Key Highlights Of Beti Bachao Beti Padhao Yojana

योजना का नामबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना
किसने आरंभ कीभारत सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यलिंगानुपात में सुधार करना
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
साल2022

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लाभ

  • इस योजना को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दवारा 22 जनवरी 2015 को शुरू किया गया
  • इस योजना के तहत बालिकाओ के अस्तित्व , सुरक्षा और शिक्षा उनतक पोहचाया जाएगा
  • कन्या भ्रूण हत्या को रोकना
  • समाज में जागरूकता पोहचना

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के नाम पर चलाई जा रही फर्जी योजना

Beti bachao beti padhao yojana को विज्ञापन के मढ़ियाँ से लोगो तक पोछय गया और ये योजना नागरिको को पसंद भी आया और ये लोगो में काफी लोकप्रिय है पर कुछ लोग इसी लोकप्रियता का फ़ायदा उठाते हुए नकद प्रोत्साहन के नाम पर फ़र्ज़ी वितरित किये जा रहे है इसकी वजह से काफी लोग इसमें फसकर अपने पैसे खो बैठे है
सर्कार को इसकी जानकारी होते ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के ऑफिसियल वेबसाइट पर एक नोटिस जारी कर लोगो को बता दिया की इस तरीके की कोई भी नकद प्रोत्साहन नहीं कर रही और किसी भी तरीके की रेजिस्टशन फी नहीं है

आवेदन प्रक्रिया

  • महिला और बाल विकास मंत्रालय की Official Website पर जाना होगा | Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • होम पेज पर आपको Women Empowerment Scheme का ऑप्शन दिखाई देगा |ऑप्शन पर क्लिक करे |
  • आगे का पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको Beti Bachao Beti Padhao Yojana के विकल्प पर क्लिक करना होगा | फिर आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर  नया पेज खुल जायेगा |
  • विस्तार पूर्वक सूचना पढ़े और बताए अनुसार आवेदन करने की प्रक्रिया का पालन करे |

Conclusion

  • इस योजना की शुरुआत एक नए सोच के साथ की गयी थी और सर्कार अभी धीरे धीरे इसे बेहतर करने की कोशिश कर रही है
  • अभी तक ये 640 जिलों में लागु हो चूका है
  • सर्कार इससे जमीनी स्तर पर करने की कोशिश में है क्युकी 80% फण्ड विज्ञापन में लगाया जा चूका है
  • जिससे जागरूकता बढ़ी है और अब सर्कार इस योजना का फ़ायदा बालिकाओ तक पोहचना चाहता है
  • आने वाली समाये में हमें ये योजना नए नाम से भी जानने को मिल सकता है
  • जिसका नाम बेटी आपकी धन लक्ष्मी विजय लक्ष्मी होगा

FAQ

Beti Bachao Beti Padhao yojana brand ambassador ?

26 अगस्त 2016 को ओलंपिक 2016 की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को BBBP का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था।

Beti bachao beti Padhao yojana kab shuru hui ?

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत हरियाणा के पानीपत से 22 JAN 2015 से शुरू किया गया

3 thoughts on “BETI BACHAO BETI PADHAO YOJANA 2022: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड”

Leave a Comment