Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana Status 2023 | पाए 10 लाख रुपए

Chiranjeevi Yojana Registration | chiranjeevi durghatna bima yojana status 2023 | chiranjeevi yojana hospital list | Chiranjeevi Yojana Card Download | chiranjeevi swasthya yojana |

हर साल की तरह राजस्थान सर्कार दवारा बजट लाया गया जिसके अंतर्गत घार्मिन चैत्र में रहने वाले निवासियों के लिए chiranjeevi durghatna bima yojana लाया गया जिससे किसी भी दुर्घटना होने पर आवेदक को 10 लाख रुपया तक का सहायता प्रदान किया जयेग। यह योजना chiranjeevi swasthya yojana का एक हिस्सा है यदि आप पहले से ही chiranjeevi swasthya yojana में आवेदन कर चुके है तो आपको chiranjeevi durghatna bima yojana में आवेदन करने की जरूरत नहीं आपको इसका लाभ swasthya yojana के अंतर्गत ही देदिया जयेगा आपको सिर्फ Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana Status Check करना होगा।

आज के इस लेख में हम जनेगये Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana क्या है, इसका लाभ , इसके लिए पात्रता मापदंड और जरूरी दस्तावेज़ और अंत में आप कैसे Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana Status Check कर सकते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana Status 2023

राजस्थान सर्कार ने राजस्थान के निवासियों के लिए अनेक प्रकार के योजना लागु किये है परन्तु सवस्थ योजना काम थे उसी की कमी पूरा करने के लिए सर्कार ने सबसे पहले chiranjeevi swasthya yojana लागु किया जिसके अंतर्गत राजस्था के निवासी अब किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल में 10 लाख रुपया तक के इलाज मुफ्त में प्राप्त क्र सकते है।

इस योजना के लाभ कई लोगो ने उठाया भी इस योजना को धियान देते हुए सर्कार ने इस साल Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana लागु किया जिसके अंतर्गत किसी भी दुर्घटने से नुकसान या जान जाने पर 10 लाख रुपया तक की आवेदक की परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान किया जयेगा जिससे वह अपना जीवन यापन कर सक। योजना में आप शामिल हो या नहीं इसके लिए आपको Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana Status Check करना होगा

chiranjeevi durghatna bima yojana status

Overviews of Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana

योजना का नामChiranjeevi Durghatna Bima Yojana Status 2023
द्वारा शुरू की गयीराजस्थान सर्कार द्वारा
लाभार्थीराजस्थान के निवासी
उद्देश्यकिसी भी दुर्घटना में सहायता प्रदान करना
योजना का प्रकारState Government Scheme
लाभ10 लाख रुपया आर्थिक सहायता
ऑफिशल वेबसाइटchiranjeevi.rajasthan.gov.in

किन किन प्रकार की दुर्घटना पर बिमा मिलेगा ?

इस योजना के अंतर्गत विभिन प्रकार के दुर्घटना पर सहायता दिया जयेगा

  • रोड दुर्घटना
  • उचाई से गिरने पर
  • माकन के गिर जाने पर
  • बिजली के करंट लगने पर
  • रासायनिक दवाई के छिड़काव के कारण
  • नदी या पानी में डूब जाने के कारण
  • जलजाने के कारण

Chiranjeevi Yojana Hospital List

  • AAROGYA HOSPITAL
  • ABHISHEK HOSPITAL
  • ABS HOSPITAL
  • ACE HOSPITAL AND RESEARCH CENTRE
  • Adinath ENT and General Hospital
  • Aditya General Hospital
  • ADVANCE AMCURE HOSPITAL PVT.LTD
  • ADVANCED NEUROLOGY AND SUPERSPECIALITY
  • AGARWAL HOSPITAL AND MATERNITY CENTRE
  • Allergy Asthma n Chest Hospital
  • Apex Hospitals Private Limited
  • ASHOK BEST HEALTHCARE

Benefits of Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana

  • आवेदक की किसी दुर्घटना से मौत होने पर सर्कार दवारा 10 लाख रुपए दिए जयेगा
  • यदि दुर्घटना के दौरान आवेदक की किसक 2 अंग का नुकसान होता है उद्धरण के तोर पर आंख और हाथ खराब होने पर 3 लाख रुपए की सहायता मिलगई
  • दुर्घटना के दौरान यदि किसी 1 अंग के नुकसान होने पर 1.5 लाख की सहायत मिलगई

* सहायता प्रदान करने से पहले दुर्घटना की जांच किया जयेगा तो आपको सलाह दिया जाता है यदि आप किसी दुर्घटना में फास्ट है तो उसके बाद ही FIR करवाए

Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana Eligibility

  • अवेकर को राजस्थान के मूल निवासी होना अनिवार्य है
  • इस योजना के लाभ उठाने के लिए आवेदक को योजन में आवेदन करना होगा
  • किसी भी आत्महत्या पर इस योजना के अंतर्गत पात्र नहीं मन जयेगा
  • बिमा की अवधि एक साल की है
  • पिछड़ी जाती के लिए यह योजना निशुक है परन्तु जनरल जाती के लिए आपको 800 रुपया के रेजिस्टशन करना होगा
Documents Required
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खता विवरण
  • रेश्यो कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana Status Check

  • सबसे पहले आपको अधिकारी Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana Online Portal पर जाना होगा या फिर आप डायरेक्ट इस URL के माध्यम से जा सकते हैं https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/#/home
  • इस पोर्टल पर जाने के बाद आपके सामने होमपेज खुल जाएगा जहां आपको “रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजे” विकल्प दिखेगा
 chiranjeevi bima status
  • यहाँ आकर आपसे आपका जान आधार नंबर पूछा जयेगा अपना जान आधार डेल और सर्च के बटन पर क्लिक करे
  • यदि आपका आवेदन स्वीकार जरलिया गया है तो आपको सारा डिटेल्स और Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana Status दिख जयेगा
ragasthan bima status
FAQs

Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana Status चेक कैसे करे?

आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना जान आधार नंबर डालकर सर्च करे

चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना और चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में अंतर

यह दोनों योजना राजस्थान सर्कार दवारा लाया गया है जिसके अंतर्गत सवस्थ योजना के अनुसार 10 लाख तक की फ्री में प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करवा सकते है वही बिमा योजना के अनुसार कोई भी दुर्घटना होने पर आवेदक के परिवार को 10 लाख रुपया दिए जायेगा

What is the accident cover in Chiranjeevi Yojana?

रोड दुर्घटना
उचाई से गिरने पर
माकन के गिर जाने पर
बिजली के करंट लगने पर
रासायनिक दवाई के छिड़काव के कारण
नदी या पानी में डूब जाने के कारण
जलजाने के कारण
Jitendra Partner
इनहे भी पढे:

Leave a Comment