Deen Dayal Jan Awas Yojana Online Application 2022 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

Haryana Deen Dayal Jan Awas Yojana Haryana 2022 Online Application in Hindi | हरियाणा दीनदयाल जन आवास योजना | deen dayal jan awas yojana online application केसे भरे |

अपना घर हर एक भारत नागरिक का एक सपना होता है। पर हमारे देश में ऐसे भी लोग हैं जो आर्थिक रूप से इस काबिल नहीं कि घर खरीद सके यहां तक कि उन्हें दिन भर का खाना खाने के लिए भी काफी मशक्कत करना होता है। पर सरकार उनके सपनों को पूरा करना चाहता है इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा दीनदयाल जन आवास योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा के आर्थिक रुप से गरीब और बिल्कुल कम आय वर्ग वाले भी घर परिवार को सरकार घर उपलब्ध करवाएगी। इस योजना का शुरुआत सन 2016 में किया गया था। तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे दीनदयाल जन आवास योजना क्या है, इससे होने वाली लाभ, पात्रता, जरूरी दस्तावेज और हम कैसे Deen Dayal Jan Awas Yojana Online Application भर सकते हैं। तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Deen Dayal Jan Awas Yojana 2022

जैसे की हम जानते हैं हमारा देश अभी भी गरीबी से लड़ रहा है और कई ऐसे लोग भी हैं जिनके पास दो टाइम के खाने का भी पैसा नहीं है। झुग्गी झोपड़ी में रहकर अपना बसेरा चला रहे हैं इन्हीं लोगों के लिए हरियाणा सरकार ने 2016 में दीन दयाल जन आवास योजना का शुभारंभ किया। इसके अंतर्गत हर वह नागरिक जिस की वार्षिक आय बहुत कम है और वह असमर्थ है घर खरीदने के लिए उसे सरकार द्वारा घर मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए सरकार 5 एकड़ से लेकर 15 एकड़ की प्लॉट में घर का निर्माण शुरू किया है हर एक प्लॉट की साइज डेढ़ सौ मीटर में रखा गया है।

इन कॉलोनियों को बनाने के लिए सरकार ने लाइसेंस बिल्डरों को चुना है और 10% सरकार के लिए जमीन फ्री रखने को कहा है जिससे भविष्य में सरकार नागरिकों के लिए जरूरत की जगह पर निर्माण कर सकें जैसे कि हॉस्पिटल, फायर हाउस ,पुलिस स्टेशन आदि। इस प्रकार हरियाणा सरकार एक अच्छा कॉलोनी बनाकर गरीबों को घर जिला पाएगा। और गरीब बेघर लोग अपना खुद का घर पा सकेंगे और अपना सपना पूरा कर सकेंगे। इस योजना का लाभ उठाने के लिए सिर्फ उन्हें Deen Dayal Jan Awas Yojana Online Application भरना होगा।

Deen Dayal Jan Awas Yojana Online Application

Overview

योजना का नामDeen Dayal Jan Awas Yojana Online Application
आरंभ वर्ष2016
आरंभ की गईहरियाणा सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यगरीब नागरिकों को किफायती दरों पर आवास प्रदान करना।
साल2022
आवेदन प्रक्रियाOnline
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://tcpharyana.gov.in/

इस योजना के अंतर्गत बहुत कम मूल्य मैं दिया जाएगा घर

कॉलोनी के निर्माण के लिए सरकार द्वारा बिल्डर चुना जाता है। बिल्डर को लाइसेंस दिया जाता है और एरिया का 10 परसेंट हिस्सा सरकार को उसको निशुल्क देना पड़ता है और कैलोर का निर्माण हो जाने के बाद सरकार सभी नागरिकों के लिए बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाती है जैसे कि सुपर मार्केट हॉस्पिटल पुलिस स्टेशन पोस्ट ऑफिस आदि जैसी सुविधाएं। इन कॉलोनियों में आधुनिक सुविधाएं भी होंगी और जरूरत के सारे सामान भी उपलब्ध होंगे जैसे कि बिजली का कनेक्शन, gas line आदि जैसी सुविधाएं । लाभार्थी को यह घर सरकार द्वारा वाजिद धम पर दिया जाएगा और यह घर सिर्फ वही लोग ले सकते हैं जो बेघर हो और वार्षिक आय इनकी बहुत कम हो।

बैंक गारंटी की आवाज में बिक्री योग्य एरिया के मोर्चे गैस का प्रावधान

कॉलोनी बनाते टाइम अगर बिल्डर द्वारा कोई भी निर्माण में कोताही देखी गई तो किसी भी संभावित गलती के विरोध सुरक्षा के मामले में कॉलोनी नाइजर को निदेशक के पक्ष में इंडियन डेवलपमेंट वर्कर एटीडीसी के लिए जो बैंक में जरूरी गारंटी थी उसके मोटर गैस करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इस प्रकार लाभार्थी भी संतुष्ट रहेंगे कि उनका घर सही सलामत है और खरका सही निर्माण होने की जिम्मेदारी सरकार की है और बिल्डर भी ईमानदारी से काम करेंगे।

Deen Dayal Jan Awas Yojana Online Application का उद्देश्य

हरियाणा दीनदयाल जन आवास योजना का शुभारंभ करने का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर एवं बेघर परिवार को सस्ते दामों में घर उपलब्ध कराना है। योजना उन लोगों के लिए है जो झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं और इतने रुपए नहीं कि वह खुद का घर खरीद सके और घरों के दाम आपको पता ही है यह कितना बढ़ते जा रहे हैं सरकार ने यही निर्णय लिया कि सस्ते दामों में इन बेघर लोगों को घर मुहैया कराएंगे वह भी सारी निजी सुविधा के साथ। सरकार के इस सहायता से गरीब परिवार को किफायती दाम में एक घर मिल जाएगा। Dindayal awas Yojana के आने से गरीब परिवार के जीवन में एक अच्छा परिवर्तन आया है। सिर्फ एक Deen Dayal Jan Awas Yojana Online Application भरने से जिसके माध्यम से राज्य और राज्य के गरीब परिवार का विकास हो रहा है।

Deen Dayal Jan Awas Yojana Online Application भरने के बाद से होने वाले लाभ

  • इस योजना की शुरुआत सन 2016 में की गई है।
  • इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवार को किफायती दाम में घर उपलब्ध कराया जाएगा।
  • हरियाणा सरकार बिल्डरों के साथ मिलकर इस योजना का आरंभ किया है इसके अंतर्गत बिल्डरों को किफायती दाम में कॉलोनी बनाने के लिए सरकार द्वारा निर्देश दिया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत 5 से 15 एकड़ जमीन पर कॉलोनी का स्थापना किया जाएगा, हर एक प्लॉट का साइज डेढ़ सौ मीटर रखा गया है।
  • कॉलोनी बनाते टाइम 10% जमीन खाली छोड़ दिया जाएगा सरकार के लिए जिससे जरूरत के टाइम सरकार उस पर हॉस्पिटल पुलिस स्टेशन आदि जैसे बिल्डिंग का निर्माण कर सकें।
  • इन सभी कॉलोनियों में जरूरत की सारी चीजें मुहैया कराई जाएंगी जैसे कि बिजली कनेक्शन ,गैस पाइपलाइन,पीने के लिए पानी का पाइप लाइन आदि।
  • आवेदक को सिर्फ Deen Dayal Jan Awas Yojana Online Application भरना होगा कहीं भी सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं घर बैठे बैठे इस से आवेदन कर सकते हैं।
  • इस प्रकार लाभार्थी और सरकार के बीच एक पारदर्शिता बनी रहेगी और भ्रष्टाचार से भी छूट मिलेगा।

Deen Dayal Jan Awas Yojana Online Application भरने से पहले इन पात्रता को जरूर देख लें

  • आवेदक को हरियाणा का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक को हरियाणा का होना चाहिए।
  • आवेदक के पास खुद का घर ना हो वरना आवेदक इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेगा।
  • आवेदक का वार्षिक आय बहुत ही कम होनी चाहिए।
  • आवेदक कब परिवार का कोई भी शख्स सरकारी नौकरी ना करता हो।
  • आवेदक के पास कोई रोजगार नहीं होना चाहिए।

जरूरी दस्तावेज

Deen Dayal Jan Awas Yojana Online Application भरने से पहले आपके पास यह सारी दस्तावेज होना जरूरी है तभी आप सफलतापूर्वक पंजीकरण कर पाएंगे।

  • आधार कार्ड
  • Bonafide प्रमाण पत्र
  • बेघर होने का प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Process of Deen Dayal Jan Awas Yojana Online Application

  • Deen Dayal Jan Awas Yojana Online Application भरने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको दीनदयाल जन आवास योजना का फॉर्म डाउनलोड करने का विकल्प दिख जाएगा उस पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर ले।
  • Download करने के बाद आपको इसका प्रिंट आउट निकालना होगा और फिर ध्यान पूर्वक सारी पूछी गई जानकारी को भरना होगा।
  • भरने के बाद आपको जरूरी दस्तावेज इसके साथ अटैच करना होगा।
  • फिर आपको यह फोन संबंधित विभाग में जाकर जमा कराना होगा।
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक इस योजना में पंजीकरण कर पाएंगे।

Helpline Number

Sh. Arun Kumar Gupta, IAS
Additional Chief Secretary to Govt., Haryana, Town & Country Planning and Urban Estates Department
Phone: 0172-2714010 (TF)
E-Mail: fctcp[at]hry[dot]nic[dot]in

Main office
Sh. T. L. Satyaprakash, IAS
CEO
Address: Department of Town & Country Planning Haryana, Plot No. 3, Sec-18A, Madhya Marg, Chandigarh 160018.
Phone: +91 172 2548475, +91 172 2549851
Email: tcpharyana7[at]gmail[dot]com

Sh. P.P. Singh
CTP Haryana: +91 172 2771252(TF)
Email: ctp6.tcp[at]gmail[dot]com

Sh. Bhuvnesh Kumar Saini
CTP (IT&M): +91 172 2549349 (TF)
Email: ctpitm3.tcp[at]gmail[dot]com
STP Enforcement: +91 172 2547142
Email: stp5.enf.tcp[at]gmail[dot]com

Mohan Singh
Chief Accountant: +91 172 2724201
Email: cao2.hq.tcp[at]gmail[dot]com
DTP HQ / AO HQ: +91 172 2549347, +91 172 2774169

Sh. Raman Kumar
Superintendent (Estt): +91 172 2724201
Email:supdt.hqestt[at]gmail[dot]com
Reception: 0172 2774169

FAQ

दीनदयाल आवास योजना का शुरुआत कब और कहां हुआ?

दीनदयाल जन आवास योजना का शुरुआत 2016 से हरियाणा राज्य से हुआ।

Leave a Comment