prernaup in | prerna up in student registration | prerna up login | prerna app login | mission prerna in hindi | prerna dbt app download हमारा देश धीरे-धीरे विकसित हो रहा है परंतु हमारे शिक्षा विभाग में अभी भी बहुत कमियां है इन कमियों को दूर करने के लिए और शिक्षा में एक क्रांति लाने के लिए mission Prerna portal उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू किया गया। इस पोर्टल के माध्यम से सरकारी स्कूल की बेसिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक के बच्चों को ज्ञान और कुशलता से परिपूर्ण किया जाएगा। शिक्षक ऑनलाइन prernaup.in में जाकर आसानी से लाभ उठा सकते हैं। तो आज के इस लेख में हम जानेंगे Mission Prerna 2022 क्या है, से होने वाला लाभ और सरकार इसे लॉन्च करने का क्या उद्देश्य है तो इसलिए को अंत तक जरूर पढ़ें।
Mission Prerna 2022
Prerna portal UP के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा लाया गया है यह पोर्टल ज्यादातर स्कूल के शिक्षक के लिए लाया गया है जैसे कि आपको पता है सरकारी स्कूल में बच्चों की सारा डाटा कागज में लिख कर जमा करना होता था तब बच्चों का रजिस्ट्रेशन या फिर काहे की उनका स्कॉलरशिप सारा डाटा रजिस्टर मैं लिखकर किया जाता था पर अब यूपी सरकार ने निर्णय लिया है कि इस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया जाएगा जिसके कारण अध्यापक को बहुत सहायता मिलता है अब वह बच्चों का नामांकन करना हो, संशोधन करना हो, ड्रॉप आउट करना हो, या डिलीट करना हो, या फिर बच्चों की बैंक डिटेल अपलोड करना हो यह सभी कार्य अब स्कूल के अध्यापक Mission Prerna Portal में ही कर सकते हैं

जिससे बच्चों का डाटा बिना किसी गलती के आसानी से इंटरनेट के माध्यम से सरकार तक पहुंचाया जा सकता है। Mission Prerna prernaup.in के आने से पहले बच्चों की डिटेल में करेक्शन नहीं किया जा सकता था पर अब वह भी इसके माध्यम से आसानी से कर सकते हैं। होटल की सहायता से अब बच्चों को जो स्कॉलरशिप मिलने में टाइम लग जाता था अब वह भी आसानी से और टाइम पर मिल जाया करेगा।
Overview of Prerna Portal
पोर्टल का नाम | Mission Prerna Portal |
लॉन्च किया गया | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र |
उद्देश्य | प्रारंभिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना |
साल | 2022 |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
अधिकारिक वेबसाइट | https://prernaup.in/ |
Objective of Mission Prerna Portal
Mission Prerna Portal का मुख्य उद्देश्य लाने का यही है कि शिक्षक को पूरी आजादी हो कि वह अपने शिष्य का जरूरी दस्तावेज आसानी से prernaup.in पर अपलोड तथा कोई गलती होने पर करेक्शन कर सके इस पोर्टल के आने से शिक्षक बच्चों की सारा डाटा अपलोड तथा डाउनलोड भी कर सकता है और कहीं ना कहीं बच्चों का भी बहुत फायदा होने वाला है कि वह आसानी से अपना डिटेल जान पाएंगे और स्कॉलरशिप जो सरकार द्वारा लाया जाता है उसका टाइम पर लाभ उठा पाएंगे। बताया जा रहा है इस पोर्टल से और भी फायदे बच्चों तक पहुंचाए जाएंगे जैसे कि उस स्कूल के नोट्स किताबें क्वेश्चन पेपर आदि जैसी चीजें परंतु अभी के लिए यह ज्यादातर शिक्षकों के लिए लाया गया है कि वह अपने सारा डाटा बच्चों के पोर्टल में अपलोड कर सके जिसके माध्यम से एक पारदर्शिता रहेगी सरकार अध्यापक और बच्चों के बीच में।
Benefits of Mission Prerna Portal prernaup.in
- प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से पहली कक्षा से लेकर पांचवी कक्षा तक के छात्रों को कौशल विकास एवं बुनियादी गठित की क्षमता को बढ़ाई जाएगी।
- अब अध्यापक आसानी से बच्चों का बैंक खाते की डिटेल Mission Prerna prernaup.in portal पर डाल सकते हैं जिससे बच्चों को समय पर स्कॉलरशिप का लाभ पहुंचाया जा सकेगा।
- अब अध्यापक आसानी से बच्चों का नामांकन,संशोधन, ड्रॉपआउट, डिलीट यह सारा काम होटल की सहायता से कर सकते हैं।
- इस मिशन के द्वारा 2022 मार्च तक राज्य के सभी विकासखड के 80% सरकारी स्कूल के बच्चे ने foundation learning को प्राप्त कर लिया है
- सरकार ने prerna dbt app भी लॉन्च किया है जिसकी जिससे download करके फोन से भी पोर्टल उस कर सकते है।
Mission Prerna Portal Prernup.in के तहत स्टूडेंट कॉर्नर
- छात्र को स्टूडेंट कॉर्नर जाने के लिए सबसे पहले Mission Prerna के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा prernaup.in
- आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर आपको Student Corner के नाम से एक विकल्प दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें।
- आपके सामने तीन विकल्प खुल जाएंगे जैसे कि E-Pathshala, Learning Material, Posters and charts and Talent Hunt.
- यदि आप ई पाठशाला में जाते हैं तो आपको अपनी कक्षा चुन्नी होगी कक्षा चनने के बाद आपको आपकी कक्षा की सभी चैप्टर explanation or solution के साथ मिल जाएगा।
- यदि आप कोर्स मैटेरियल चाहते हैं तो आपको क्लास ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके पास एक नया पेज खुल जाएगा।
- क्लास रूम पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया प्लीज खुल जाएगा जहां आप हर एक क्लास को प्रतिदिन वाइज सेट कर सकते हैं और अपने विषय की भी चुनाव कर सकते हैं।
- सभी लर्निंग मटेरियल ऑडियो वीडियो किताब पोस्टर डॉक्यूमेंट के माध्यम से आपके स्क्रीन पर मिल जाएगा।
- यदि आप लर्निंग मटेरियल के विकल्प पर क्लिक करते हैं तो आप अपने क्लास रूम की सभी विषय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
prernaup.in login कैसे करें?
- सबसे पहले आपको Mission Prerna prernaup.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आपके सामने होम पेज खुल जाएगा
- होम पेज पर आपको Login विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- फिर यहां आपको सभी जरूरी जानकारी जैसे कि आपका नाम आईडी पासवर्ड डालकर कैप्चा कोड डालना होगा।
- इसके बाद आपको click on the Proceedबटन पर क्लिक करना।
- इस प्रकार आप सफलतापूर्वक prernaup.in login कर सकेंगे
प्रेरणा पोर्टल यूपी में शिक्षकों को पंजीकृत करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले शिक्षक को Mission Prerna prernaup.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का Homepage खुल जाएगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको Bank Data Upload के सेक्शन के तहत Teacher Login के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने Teacher Sing up विंडो खुल कर आ जाएगी।

- इसके बाद आपको यहां पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
- अब आपको लॉगइन फॉर बैंक अपलोड के विकल्प को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपको वेरीफाई के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार शिक्षक अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
How to Edit Details in Prerna Portal Prernaup.in
- सबसे पहले आपको प्रेरणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यानी आपको prernup.in पर जाना होगा
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको ऊपर दाईं ओर दिए गए login ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने लॉगिन मेन्यू आ जाएगा, जिसमें आपको पूछा गया यूजरनेम, पासवर्ड आदि दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको एडिट स्टूडेंट डिटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको क्लास, सेशन, स्कूल टाइप, डिस्ट्रिक्ट स्कूल के ऑप्शन से आप जिस ऑप्शन को एडिट करना चाहते हैं उसकी डिटेल बदलनी होगी।
- इसके बाद सभी जरूरी जानकारियां दर्ज करने के बाद आपको Proceed to Update के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Upload Bank Data in Mission Prerna Portal Prernaup.in
- सबसे पहले आपको प्रेरणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यानी आपको prernup.in पर जाना होगा। प्रेरणा पंजीकरण
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको बैंक डेटा अपलोड करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको लॉगिन पेज दिखाई देगा।
- इस पेज में कुछ जानकारी दर्ज करनी होती है जैसे यूजरनेम, पासवर्ड आदि।
- इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा। इसके बाद आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार महीने और राशि का विकल्प चुनकर विवरण दर्ज करना होगा।
- अब आपको जरूरी ऑप्शन पर क्लिक करना है। जिसके तहत आपको पूछी गई जानकारी जैसे- सत्र, जिला, स्कूल, कक्षा आदि दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको excel फाइल को डाउनलोड करना है और उसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करनी है।
- इसके बाद एक्सेल शीट अपलोड करने के बाद आपको Proceed बटन पर क्लिक करना है।
Prerna dbt app download
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Play Store में जाना होगा।
- अब आपको सर्च बॉक्स में प्रेरणा उत्तर प्रदेश डालकर सर्च करना है।
- अब आपके सामने एक लिस्ट दिखाई देगी। इस लिस्ट में से आपको सबसे ऊपर ऐप के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको Install ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप इस इंस्टाल ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो मोबाइल ऐप आपके डिवाइस में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
FAQ
सरकार द्वार लाई गई ऐसी पोर्टल जहां बच्चे आसन से अध्ययन सामग्री के साथ साथ सरकार स्कूल के शिक्षक सभी बचाओ के दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगये उदाहरण के लिए बैंक के खाते का विवरण। इस प्रसार सरकार तक सब बचाओ की जानकारी पोर्टल के मध्यम से पोछाया जा सकता है।
Mission prerna is the part of nipurn bharat scheme