Navinyapurn Yojana 2022 Apply Online, Benefits & ah mahabms Yojana 2022 login

Apply online Navinyapurn Yojana | नवीन पूर्ण योजना 2022 | mahabms Yojana 2022 | what is Navinyapurn Yojana in Hindi | किसानों के लिए हर सरकार नई नई योजना लाती रहती है यही महाराष्ट्र सरकार ने अशोक ऋषि यों के लिए नई योजना लेकर आइए जिसका नाम नवीन पूर्ण योजना है। इसके अंतर्गत एक अनुसूचित जाति के पशु कृषि को सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी जिसका लाभ उठाकर वह पशुओं का पालन पोषण और आर्थिक सहायता पा सकेंगे। इसी के साथ-साथ पशुपालन में बेरोजगार युवा भी वायपार कर सकेगें। तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे Navinyapurn Yojana क्या है, इससे होने वाली लाभ, पात्रता, जरूरी दस्तावेज और हम कैसे आवेदन कर सकते हैं। तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Navinyapurn Yojana 2022

महाराष्ट्र के डिपार्टमेंट ऑफ एनिमल हसबेंडरी मैं एक पशुपालन के लिए 2021 में नवीपुर योजना का शुभारंभ किया। पशुपालन को बढ़ावा देने के लिएऔर बेरोजगार युवाओं को एक रोजगार ढूंढने का मौका मिल सकेगा और वह पशुपालन में अपना भविष्य बना सकेंगे। इस योजना को डिस्ट्रिक्ट लेवल पर किया जा रहा है। लाभार्थियों का चुनाव ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से किया जाएगा और लाभार्थियों की सूची आने में 1 महीने तक का समय लग सकता है। इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित पशुपालन के लिए सरकार द्वारा युवा या पशु कृषि को सब्सिडी दी जाएगी जिससे वह इसमें आगे बढ़ सकेंगे और अपने भविष्य को उज्जवल बना सकेंगे।

  • Milk group distribution
  • Goat Group Allocation
  • 1000 Broiler Poultry House Construction
Navinyapurn Yojana 2022

Key Highlights Navinyapurn Yojana

योजना का नामNavinyapurn Yojana
द्वारा लॉन्च किया गयाGovernment of Maharashtra
साल2022
लाभार्थियोंराज्य के पासु पालक
पंजीकरण की प्रक्रियाOnline/offline
उद्देश्यपशु कृषि में सुधार के लिए
Official WebsiteClick here

सरकार द्वारा निम्नलिखित पशुपालन पर सब्सिडी दी जाएगी

Milk Group Distribution: डेरी भारत का सदियों से आय का एक बड़ा स्रोत रहा है और भारत में दिल्ली बाजार न केवल सबसे बड़ा है बल्कि दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला भी है इसके अलावा भारत दूध उत्पादन के मामले में नंबर 1 रैंक पर रहा है दूध हमारे जीवन का एक शैली का हिस्सा है और यह दूध कारोबार को भारत में सबसे आकर्षक व्यापारियों में से एक के रूप में प्रदर्शित करता है इसी चीज का फायदा उठाते हुए युवा पशुपालन की ओर आ सकते हैं और सरकार द्वारा दिए गए सब्सिडी का फायदा उठाकर अपने भविष्य को पशुपालन में उज्जवल बना सकते हैं।

Goat Group Allocation: भारत पूरी दुनिया की कुल मांस उत्पादन के 30% के लिए जिम्मेदार है यही पशु कृषि बकरी भेड़ पाल कर उनकी मीट का सप्लाई करके एक आय का स्रोत बना सकते हैं यहां तक कि इनकी सिर्फ मीठी नहीं बिकती इनके दूध भी बिकते हैं और आप इनकी खाल को लेदर की कंपनी में भी भेज सकते हैं इसके माध्यम से अनेक प्रकार की आपको आय का स्रोत मिल जाएगा और आप एक अपना रोजगार भी शुरू कर सकेंगे।

1000 Broiler Poultry House Construction: बॉयलर पोल्ट्री हाउस बेहतरीन आय का स्रोत है जहां आप मुर्गी और उसके अंडे बेचकर कहीं पैसे कमा सकते हैं और शुरुआती में आपको ₹50000 लगाकर आसानी से इस कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं और Navinyapurn Yojana के तहत आपको सब्सिडी मिलेगी तो एक बहुत अच्छा विकल्प है युवाओं के लिए पशुपालन में आगे आने का।

Objective of Navinyapurn Yojana

आपको मैं बता दूं सभी Navinyapurn Yojana लाने का सरकार का मुख्य उद्देश्य पशुपालन को बढ़ावा देना है। इसके माध्यम से किसानों में एक नई ऊर्जा आएगी और वह पशु पालन के लिए प्रेरित होंगे यही एक बेरोजगारों के लिए रोजगार का भी मौका मिल जाता है नए युवाओं आकर इस योजना के तहत अपना नया व्यापार शुरू कर सकते हैं पशुपालन से डेरी सप्लाई पोल्ट्री फार्मिंग मीट सप्लाई जैसे कार्य कर सकते हैं और रोजगार में एक नई ऊर्जा ला सकते हैं सरकार का मुख्य उद्देश्य दोनों चीजों को था और वह दोनों चीजें कर रही है लाभार्थी इस योजना का लाभ ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण करके कर सकते हैं और चुने गए लाभार्थियों की सूची 1 महीने के अंदर में आ जाती हैं।

नवीन पूर्ण योजना से होने वाली लाभ / Beneftis of Navinyapurn Yojana

  • इस योजना के माध्यम से पशुपालन में एक नई विकास आएगी
  • पुरानी पशुपालकों को सरकार द्वारा सब्सिडी से आर्थिक सहायता भी मिलेगी।
  • इस योजना के माध्यम से महिलाएं भी पशुपालक व्यापार में आ सकती हैं।
  • पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को एक रोजगार का साधन मिल सकता है और वह अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं।
  • महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण क्षेत्र के युवा महिला या पुराने पशुपालक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं उन्हें सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।

नवीन पूर्ण योजना के लिए जरूरी पात्रता क्या है / What is the Eligibility criteria for Navinyapurn Yojana?

  • आवेदक महाराष्ट्र का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के पास पशुपालन के लिए 1 से 2 हेक्टेयर की जमीन होना जरूरी है।
  • यदि आवेदक अनुसूचित जाति से संबंधित है तो उसके पास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
  • यदि महिला इस योजना का लाभ उठाना चाहती है तो उसके पास वूमन सेल्फ एंप्लोई ग्रुप का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

Documents required for Navinyapurn Yojana

  • आवेदक आधार कार्ड
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • BPL कार्ड
  • स्वरोजगार केंद्र का पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • महिला स्व-रोजगार समूह का प्रमाण पत्र
  • Copy of 7/12 & 8-A.

Registration process of Navinyapurn Yojana through ah.mahabms.com

सरकार के बताए गए अनुसार इस योजना का आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन आधिकारिक वेबसाइट से किया जा सकता है।

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने होम पेज खुल जाएगा जहां आपको Apply for the Scheme का विकल्प दिखेगा। उस पर क्लिक करें।
Registration process of Navinyapurn Yojana through ah.mahabms.com
  • आपके सामने नया पीस खुल जाएगा जहां आपको अपनी जानकारी जैसे कि नाम पता फोन नंबर आदि की जानकारी देनी होगी इसके साथ ही आपको जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • अपलोड करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण हो जाएंगे।

Registration process of Navinyapurn Yojana through Mobile Application

  • सबसे पहले आपको यह मामा का मोबाइल एप्लीकेशन फोन में डाउनलोड करना होगा।
  • डाउनलोड होने के बाद एप्लीकेशन खोल कर आपको रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने जरूरी सूचना का एक लिस्ट आ जाएगा जिसमें आपको सारी जरूरी जानकारी दी गई होगी उसे ध्यान पूर्वक पढ़ ले।
  • उसे पढ़ने के बाद क्लोज के विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जहां आपसे आपकी निजी जानकारी पूछी जाएगी उसे ध्यान पूर्वक भरे।
  • फिर आपसे आपकी बहन की जानकारी पूछी जाएगी।
  • फिर आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर 40 से 80 kb के बीच में अपलोड करना होगा।
  • फिर आपसे परिवार की जानकारी पूछी जाएगी उसे भरे।
  • फिर आपको अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालना होगा।
  • सिर्फ कैप्चर का बटन डालकर आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी जाएगा उसे डालकर लॉगिन कर ले।
  • इस प्रकार अब सफलतापूर्वक मोबाइल एप्लीकेशन से पंजीकरण कर पाएंगे।
FAQ
Mahabms 2022 Online registration

To apply, first of all you have to visit the official website.
The home page will open in front of you where you will see the option of Apply for the Scheme. Click on that.
A new piece will open in front of you where you will have to provide your information such as name address phone number etc. along with this you will have to upload the necessary documents.
After uploading you have to click on the submit button.
In this way you will be successfully registered under this scheme.

how to Mahabms login?

To login, first of all you have to visit the official website.

Leave a Comment