pmayg.nic.in 2023-24 Gramin List | ग्रामीण आवास List ऑनलाइन देखे

pmayg.nic.in 2023-24 Gramin List :- जैसा कि हम सभी जानते है कि हमारे समाज में ऐसे बहुत से नागरिक जिनके पास आर्थिक स्तिथि कमज़ोर होने की वजह से निजि निवास स्थान की सुविधा नहीं होती। उनको अपना पूरा जीवन जुग्गी झोपड़ी में रहकर ही व्यतीत करना पड़ता है लोगों की इसी परेशानी को नज़र में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा पीएम आवास योजना को जारी किया गया। इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को पक्के घर बनाने के लिए सहायता राशि प्रदान की जाती है। यहाँ हम आपको सूचित करना चाहते है कि यदि ग्रामीण इलाकों के निवासी परिवारों ने इस योजना के तहत आवेदन किया है तो वह अपना नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट 2022-23 की लाभ्यर्थी सूचि में देख सकते है जिसको सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। आप किस प्रकार अपना नाम इस pmayg.nic.in 2023-24 Gramin List में चेक कर सकते है इसकी पूरी जानकारी हमने अपने इस आर्टिकल में नीचे दी हुई है कृपया आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

pmayg.nic.in 2023-24 Gramin List

प्रधानमंत्री आवास योजना को हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से देश के बेघर नागरिको को आवास निर्माण के लिए सहायता राशि प्रदान की जाती है जिसका उपयोग करके आवेदनकर्ता अपने लिए पक्के मकान बनाने का कार्य करते है।  यहाँ हम आपको बता देते है कि ग्रामीण क्षेत्र के जिन भी परिवारों ने इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था अब वह बड़ी आसानी से अपना नाम ऑनलाइन की मदद से PMAY Gramin list 2022-23 के अंतर्गत चेक करके यह सुनिश्चित कर सकते है कि उनका नाम pmayg.nic.in 2023-24 Gramin List में उपस्थित है या नहीं।

img-2
pmayg.nic.in 2023-24 Gramin List

Key Highlight pmayg.nic.in 2023-24 Gramin List

योजना का नामप्रधानमंत्री आवास योजना
शुरू की गयीप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
वित्तीय वर्ष2022-2023
सुचनानई लाभ्यर्थी सूचि पीएम आवास योजना ग्रामीण
आर्थिक सहयता120,000 Rs
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

pmayg.nic.in 2023-24 Gramin List Online Check

  • इसके लिए आपको सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा।
img-3
  • इस होम पेज पर आपको अवससोफ्ट के टब के तहत रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके द्वारा क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा।
img-4
  • इस नए पेज पर आपको दिखाई दे रहे एच. सोशल ऑडिट रिपोर्ट के सेक्शन में से बेनेफिशरी डिटेल्स फॉर वेरिफिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब दोबारा से एक नया पेज ओपन होगा इस पेज में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
  • इसके पश्चात् आपको कॅप्टचा कोड को दर्ज करके खोजे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर यह लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते है।

SECC परिवार के सदस्य विवरण की जाँच करें

  • सर्वप्रथम आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुलेगा।
  • इस होम पेज पर आपको SECC परिवार के सदस्य विवरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अंत में आपको अपनी सात अंको की पीएमएवाई आईडी को दर्ज करके गेट फॅमिली मेंबर्स डिटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

pmayg.nic.in 2023-24 Gramin List – प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण

S.No.State/UT NameNo. of Houses
1ARUNACHAL PRADESH2,707
2ASSAM10,55,005
3BIHAR1,33,110
4CHHATTISGARH81,375
5GOA18
6GUJARAT1,48,714
7HARYANA5,114
8HIMACHAL PRADESH794
9JAMMU AND KASHMIR7,818
10JHARKHAND11,590
11KERALA1,633
12MADHYA PRADESH7,54,552
13MAHARASHTRA3,16,475
14MANIPUR13,849
15MEGHALAYA8,871
16MIZORAM6,951
17NAGALAND4,203
18ODISHA9,08,916
19PUNJAB4,959
20RAJASTHAN7,467
21SIKKIM48
22TAMIL NADU41,101
23TRIPURA51,915
24UTTAR PRADESH8,62,231
25UTTARAKHAND18,816
26WEST BENGAL11,06,888
27ANDAMAN AND NICOBAR6
28DADRA AND NAGAR HAVELI & DAMAN DIU967
29LAKSHADWEEP0
30PUDUCHERRY*
31ANDHRA PRADESH1,78,899
32KARNATAKA38,412
33TELANGANA*
34LADAKH1

Leave a Comment