Acharya Mahapragya Siksha Sahyog Yojana Benefits | आचार्य महाप्रज्ञा शिक्षा सहयोग योजना | nmdc shiksha sahyog yojana form | देश की गरीबी को देखते हुए अनेक अनेक प्रकार के योजनाएं लाए जाते हैं सरकार द्वारा और इसका फायदा भी बहुत होता है पर कई घर अभी भी ऐसे बचे हुए हैं जिनको सरकार की सहायता की बहुत जरूरत है जैसे कि वह घर जिनके घर में किसी बड़े का साया ना हो एक विधवा माता जिसकी आर्थिक सहायता कोई कर नहीं सकता उसी के साथ बच्चों का पालन पोषण और शिक्षा की खर्च और बालिकाओं की बड़े हो जाने के बाद शादी का खर्च इन सब को देखते हुए राजस्थान सरकार ने Shiksha Sahyog Yojana का शुभारंभ किया इस योजना का पूरा नाम आचार्य महाप्रज्ञा शिक्षा सहयोग योजना है
इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा ऐसी परिवारों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता और बालिका के विवाह के टाइम सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी। तो आज के इस लेख में हम जानेंगे Shiksha Sahyog Yojana क्या है,इसका लाभ,पात्रता,जरूरी दस्तावेज,आवेदन की प्रक्रिया क्या है तो इसलिए को अंत तक जरूर पढ़ें।
Acharya Mahapragya Siksha Sahyog Yojana
हमारे समाज में हजारों ऐसे हैं जिनकी आय का स्तर इतना कम है कि उन्हें अपने बच्चों की शिक्षा का समर्थन करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए इन परिवारों के लिए सरकार द्वारा Shiksha Sahyog Yojana का शुभारंभ किया गया इस योजना के अंतर्गत सभी वर्गों के BPL परिवार,अंतयोदय परिवार, आस्था कार्ड धारी परिवार तथा आर्थिक कमजोर परिवार की कनियाओ जिसमे कोई कमाने वाला वयस्क व्यक्ति नहीं है विधवा महिलाओ की पुत्रीयों के विवाह हेत सहायता राशी उपलब्ध कराई जा सकेगी | TPF का सौभाग्य है कि उसे इन परिवारों का सहारा बनने का मौका मिला है। TPF यह सुनिश्चित करने का प्रयास करता है कि किसी भी परिस्थिति में इन छात्रों के अध्ययन से समझौता नहीं किया जाना चाहिए। आचार्य महाप्रज्ञा शिक्षा सहयोग योजना 100% ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पर आधारित है, जो जरूरतमंदों को योजना की ओर आसान पहुँच प्रदान करती है।
Portal के माध्यम से आवेदन की रीयल टाइम ट्रैकिंग भी संभव है। वित्तीय सहायता माता-पिता की आय के स्तर और छात्र की फीस संरचना पर आधारित है। छात्र और परिवार की पहचान पूरी तरह से गोपनीय है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके आत्मसम्मान को ठेस न पहुंचे।
शिक्षा सहयोग योजना का अवलोकन
योजना का नाम | Acharya Mahapragya Siksha Sahyog Yojana |
आरंभ वर्ष | 2001 |
आरंभ की गई | राजस्थान सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राजस्थान के गरीब परिवार के लिए |
उद्देश्य | राजस्थान के गरीब परिवार को आर्थिक सहायता देना |
साल | 2022 |
आवेदन प्रक्रिया | Online/offline |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://doitc.rajasthan.gov.in/projects.aspx |
Shiksha Sahyog Yojana objectives
Siksha Sahyog Yojana का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार के कन्याओं के भविष्य को उज्जवल बनाने का है और उनके परिवार को आर्थिक सहायता पहुंचाने का है एक विधवा मां को आर्थिक सहायता पहुंचाने का है इस योजना के तहत बालिकाओं को शिक्षा के लिए और उनकी शादी के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दिया जाएगा जिससे उनकी विधवा मां को कोई मुश्किल ना उठानी पड़े। किस योजना की सहायता से लड़कियों को शिक्षा मिल पाएगी जिससे वह अपने भविष्य को उज्जल बना सकेंगे।
Benefits of Siksha Sahyog Yojana
- इस योजना के अन्तर्गत 8 वर्ष या इससे अधिक आय कनियाओ के विवाह पर सहायता राशी -20000
- उक्तानुसार प्रात्र वर्गों की 40 वी (माधामिक शिक्षा बोर्ड पास होने वाली कनयाओ के विवाह पर -30000
- स्नातक में पास होने वाली कन्याओ के विवाह पर – 40000
Eligibility for Siksha Sahyog Yojana
- इस योजना के अन्तर्गत सहायता केवल राजस्थान के मूलनिवासी को ही दे जाएगी
- यह योजना केवल 8 वर्ष या अधिक आयु की कनिया 2 कन्या सन्तानों के विवाह हैतु लागु होगी
- वह महिलाये जिसके पति का देहान्त हो गया हो तथा उसने पुनविवाह नहीं किया हो
- विधवा की मासिक आय हर स्रोत से 50000 रुपये वार्षिक से अधिक नहीं हो
- परिवार में 25 वर्ष व इससे अधिक आय का कमाने वाला सदस्य परिवार में नहीं हो समस्त वर्गों के BPL परिवार /कार्ड धारी परिवार एव सभी वर्गों के अंतयोदय परिवार को दी जाएगी
- ऐसी विवाह योग्य कन्या जिनके माता पिता का देहान्त हो चूका हो उनकी देखभाल करने वाला कोई भी ना हो
Documents Required for Siksha Sahyog Yojana
- आवेदक को बी.पी.एल. चयनित परिवार स्वप्रमाणित बी.पी.एल. कार्ड की छाया प्रति सत्रग्न करनी होगी |
- आवेदक आस्था कार्ड धारी होने की अवस्था में आस्था कार्ड की स्वप्रमाणित छाया प्रति सत्नग्न करनी होगी
- यदि आवेदिका विधवा पेंशन प्राप्त करती है तो आवेदक प्रत्र के साथ निम्न,दस्तावेज सलग्न करने होगे,अ-विधवा पेंशन की पी.पी.ओ.,आय प्रमाण प्रत्र स-राशन कार्ड में वर्णित सदस्यों में ज्येष्ठ पत्र की आय का प्रमाण प्रत्र
- विधवा पेंशन प्राप्त नहीं करती हैं तो अ-प्रति का मुत्यु प्रमाण प्रमाण प्रत्र है
- वध की आय का प्रमाण प्रत्र यदि सकल गयी हो तो सकल प्रमाण प्रत्र अथवा मतदाता सूचि में कन्या का नाम अंकित होने पर प्रमाण प्रत्र
- राशन कार्ड की स्वप्रमाणित प्रति मान्य होगी
Registration process for Siksha Sahyog Yojana
- सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड कम्युनिकेशन के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आवेदन के लिए आपको ईमित्र पोर्टल का इस्तेमाल करना होगा दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट ईमित्र के पोर्टल पर आ जाएंगे।
- E Mitra portal का होम पेज खुलने के बाद आपको लॉगइन का बटन दिख जाएगा उस पर क्लिक करें।
- फिर आपको रजिस्ट्रेशन का बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको अपने गूगल आईडी के सहायता से लॉगिन कर लेना।
- फिर आपके सामने लाया पेज खुल जाएगा जहां आपको अपनी जरूरी जानकारी देनी होगी जैसे कि नाम पता आदि।
- पर महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपलोड करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार आप सफलतापूर्वक इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।
FAQ
Student pursuing in 3 years full time degree course in (BA,B.COM,BBA,BMS,BSc)
आप ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल ऐप दोनों की सहायता से आवेदन कर सकते हैं।