UWIN Vaccinator App Download Link at uwinvaccinator.mohfw.gov.in

UWIN Vaccinator App Download :- आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से यूविन पोर्टल संबंध में जानकारी प्रदान करने जा रहे है। यहाँ हम आपको बता देते है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा यूविन पोर्टल लॉन्च कर दिया गया है इस पोर्टल पर गर्भवती महिला एवं बच्चों के टीकाकरण की संपूर्ण जानकारी को दर्ज किया जाएगा जिसकी मदद से टीकाकरण का रिकॉर्ड UWIN Vaccinator App मोबाइल में Download भी रहेगा। uwinvaccinator.mohfw.gov.in Admin Login से संबंधित सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारा यह लेख अंत तक अवश्य पढ़ना होगा।

Chandrayaan 3 Certificate Download

UWIN Vaccinator App Download 

दोस्तों युविन पोर्टल (UWIN Vaccinator App Download ) को केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा लॉंच किया गया है। इस पोर्टल पर न केवल गर्भवती महिलाएं बल्कि बच्चों के भी टीकाकरण का पूरा रिकॉर्ड रखने के लिए जारी किया गया है जैसा कि हम सभी जानते है जनवरी में पूरे भारत के 65 जिलों में टेस्टिंग करने हेतु पायलट प्रोजेक्ट को आरंभ किया गया था। जिसकी टेस्टिंग पोर्टल पर 7 जनवरी से शुरू की गई थी। इस यूवीन पोर्टल में आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर से यह जानकारी सामने आ जाएगी कि बच्चे को कौन से टीके लग चुके है और आगे कौन से टीके लगने है। इसके साथ ही आप Uwin Vaccinator App Download की सहायता से अपने टीको का रिकॉर्ड रखने के लिए टीकाकरण सर्टिफिकेट को भी डाउनलोड भी कर सकते है। संपूर्ण भारत में कोविड टीकाकरण का प्रोग्राम ऑनलाइन किया गया था जो अधिक लाभदायक एवं सफल रहा भारत सरकार द्वारा इस पोर्टल की शुरुआत करने के पश्चात् नागरिक पुरे देश में कही भी टीका लगवा सकते है।

यूविन पोर्टल योजना का उद्देश्य

भारत सरकार द्वारा UWIN Vaccinator Portal को प्रारंभ करने का प्रमुख उद्देश्य पूरे भारत में कही भी गर्भवती माता एवं बच्चे को टीकाकरण (Tikakaran) की सुविधा प्रदान करना है। इस पोर्टल के शुरू होने से पूर्व गर्भवती माता एवं बच्चे के टीकाकरण का रिकॉर्ड जच्चा-बच्चा सुरक्षा कार्ड में एवं एएनएम के पास लिखित रूप में दर्ज किया जाता था जिसके कारण मात्र एक ही स्थान से टीकाकरण किया जाता था। इसी परेशानी को नज़र में रखते हुए सरकार द्वारा युविन पोर्टल को लॉंच किया गया है अब सारी प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू कर दी गई है जिसकी मदद से गर्भवती महिलाएं एवं बच्चे कही से भी टीकाकरण करा सकते है। 

UWIN Portal मुख्य बिंदु

योजना का नामयुविन वैक्सीन प्रोग्राम योजना
पोर्टल का नामयुविन पोर्टल
लॉन्च दिनांक10 जुलाई 2023
मंत्रालयस्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
रजिस्ट्रेशन8 अगस्त से
मोबाइल ऐपउपलब्ध
टीकाकरण कार्डडाउनलोड

How to UWIN Vaccinator App Download करने की प्रक्रिया

अगस्त 2023 से UWIN Portal online registration का कार्य संपूर्ण भारत में यूवीन पोर्टल पर आरंभ कर दिया जाएगा। जिसके बाद 8 अगस्त से मिशन इंद्रधनुष जारी होगा यह पहली बार होगा जब टीकाकरण अभियान डिजिटल प्लेटफार्म पर होगा। पहली बार महिलाओं को गर्भधारण करने पर टीडी के दो डोज और दूसरी या इससे ज़यादा गर्भवती होने पर बूस्टर डोज लगाया जाएगा। दूसरी और बच्चों के जन्म पर ओपीवी, बीसीजी और हेपेटाइटिस बी का टीकाकरण किया जाता है जिसके पश्चात् 5 अन्य तरह के टीके इसमें कवर किए जाते है इसी प्रकार तीन माह तक प्रत्येक महीने 6-6 दिन मिशन इंद्रधनुष चलाया जाएगा।

Leave a Comment