10 lines story in hindi | 10 lines short stories with moral in hindi | panchatantra short stories in hindi with moral | सबसे अच्छी नैतिक कहानी कौन सी है? | छोटी कहानियां हमें क्या सिखाती हैं? | 10 lines short stories with moral pdf |
इस लेख में हमने आपके बच्चों के लिए कुछ बेहतरीन चुने हुए कहानी लेकर आए हैं जो 10 lines short stories with moral in hindi में है। आप अपने बच्चों को इसे सुना कर तथा इससे कोई सी भी दे सकते हैं कहानी के अंत में हमने कुछ नैतिक सीख भी बताया है उसे जरूर पढ़ कर बच्चों को बताएं।
प्यासा कौवा | 10 lines short stories with moral in hindi | panchatantra short stories in hindi with moral
एक कौवा बहुत प्यासा था।
वह पानी की तलाश में इधर-उधर उड़ा परंतु से कोई भी आसानी से पीने लायक पानी नहीं मिला।
फिर उसे एक घड़ा दिखाई दिया।
घड़े में बहुत कम पानी था।
कम पानी होने की वजह से कौवा पानी नहीं पी पा रहा था।
तब उसने एक उपाय सोचा।
वह कंकर उठा उठा कर घड़े में डालने लगा।
पानी ऊपर आ गया।
कौवा ने पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई और उड़ गया
इस प्रकार कौवे ने अपनी चतुराई के सहारे अपने प्यास को बुझाया

इस कहानी से हमें क्या सिख मिलती है?
हमें शिक्षा मिलती है कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
हाथी और दर्जी | 10 lines short stories with moral in hindi
किसकी गाओं में एक हाथी हर दिन नहाने के लिए तालाब में जाया करता था।
जाते समय वह के दर्जी के सामने से गुज़रता था ।
दर्जी उस हाथी को रोज खाने के लिए केला दिया करता था।
एक दिन दर्जी गुस्से में था और हमेशा की तरह हाथी उसके पास गया केला खाने के लिये पर दर्जी ने हाथी के सूंड में सुई चुभो दिया।
उस दिन हाथी ने नहाने के बाद आने सूंड में कीचड़ भरा और दर्जी के दुकान में उड़ेल दिय।
इससे वह रखे सरे कपड़े खराब होगए। दर्जी अपना सिर पकड़ कर बैठ गया।

इस कहानी से हमें क्या सिख मिलती है?
बुरा व्यवहार दोस्त को भी दुश्मन बना देता है।
Lalchi kutta | लालची कुत्ता | moral stories
एक लालची कुत्ता था।
एक दिन उसे एक रोटी मिली।
रोटी लेकर वह एक पुल के ऊपर से नदी पार कर रहा था। तभी उसकी नजर एक कुत्ते पर पड़ी जो उसे नदी के ठहरे पानी में दिखाई दे रहा था।
उसने देखा उस कुत्ते के पास भी एक रोटी है। उसने सोचा कि क्यों ना उस नीचे कुत्ते से वह रोटी छीन लूं तो मेरे पास दो रोटी हो जाएगा।
ऐसा सोचकर उसने भोकना शुरू कर दिया।
जिससे उसके मुंह से रोटी नीचे पानी में जा गिरा उसे समझ आ गया की नीचे जो कुत्ता उसे दिखाई दे रहा था
वह उसी की परछाई थी लालच में आकर कुत्ते को एक भी रोटी नसीब नहीं हुई।
इस कहानी से हमें क्या सिख मिलती है?
इस कहानी से हमें यह शिक्षा प्राप्त होता है कि लालच बुरी बला है और उसका फल भी बुरा होता है
Sonic Octaves Kids
दानव और भालू | 10 lines short stories with moral in hindi
एक गांव जिसका नाम बिलासपुर था वहां एक दयालु दानव रहा करता था
वह वहां के नागरिकों की हमेशा मदद किया करता था उस गांव में काफी खुशहाली थी पर कुछ दिनों के बाद वहां दो खतरनाक भालू आ गए ।
वह दोनों भालू वहां के नागरिकों में से एक परिवार के घर जाकर वहां दहाड़ ने लगे जिसे वह परिवार पूरा डर गया ।
चीखने की आवाज से आसपास के सभी पड़ोसी उस घर के आसपास इकट्ठा हो गए लेकिन उनमें से किसी की भी अंदर जाने की हिम्मत नहीं हुई।
इतने में ही वहां दयालु दानव उनका शोर सुनकर पहुंच गया और वह घर के अंदर गया उसके अंदर जाते ही भालू हो ने उस पर हमला कर दिया
दयालु दानव ने बड़े भालू को पकड़ के उसे काफी दूर आसमान में फेंक दिया
इसके बाद उसने दूसरे भालू को आसमान में उससे भी दूर फेंक दिया दोनों भालू डर के मारे उसके बाद से उस गांव में कभी नजर नहीं आए

चालाक लोमड़ी | 10 lines short stories with moral in hindi | panchatantra short stories in hindi with moral
1 दिन की बात है एक कौआ एक पेड़ की डाल पर अपने मुंह में रोटी का टुकड़ा दबा कर बैठा हुआ था
उसी दौरान वहां से एक लोमड़ी गुजर रहा था कौआ कि मुंह में रोटी देकर उसे लालच आ गया और उसने खेलने के लिए एक चाल चली
उसने कौआ से बात करने की कोशिश की लेकिन कौआ ने उसका कोई जवाब नहीं दिया
क्योंकि अगर वह मुंह खोलता तो उसके मुंह की रोटी नीचे गिर जाती
तब लोमड़ी ने बोला “ ए कौआ तुम बहुत सुंदर लग रहे हो तुम्हें तो सारे पक्षियों का राजा बना देना चाहिए था क्या तुम अपने मधुर आवाज में एक गाना सुना सकती हो?”
अपनी तारीफ सुनकर कौआ कवि से रहा नहीं गया और उसने लोमड़ी को जवाब दिया “ धन्यवाद”
लेकिन जैसे ही कौआ ने अपना मुंह खोला उसके मुंह की रोटी नीचे गिर गई
चालाक लोमड़ी ने तुरंत रोटी का टुकड़ा उठा लिया और वहां से भाग गया
एक आदमी और घायल बाज़ की कहानी | 10 lines short stories with moral in hindi | panchatantra short stories in hindi with moral
1 दिन की बात है एक आदमी रास्ते से गुजर रहा था उसकी नजर एक बाज़ पर पड़ी जो घायल थी और दर्द से तड़प रही थी
उस आदमी को उसे तड़पती हुए देखा नहीं गया और वह उसे अपने घर लेकर उसकी मदहमपट्टी किया और कुछ दिनों तक उसका सेवा किया
कुछ दिनों बाद वह बाज़ ठीक हो गया उस व्यक्ति ने उसे आजाद कर दिया और वह आसमान में उड़ गया
कुछ समय बाद वह आदमी टोपी पहने एक पत्थर की दीवार के पास से गुजर रहा था
उसी समय आकाश में उड़ती बाज़ ने उसे देखा
और वह खुशी से उड़ता हुआ आया और उसकी टोपी फेंक दिया
आदमी को वोटों की प्यारी थी इसलिए वह उस टोपी को उठाने के लिए गया
अचानक से उसी समय वह पत्थर की दीवार गिर गई
इस तरह बासनी उस आदमी की सहायता की
इस कहानी से हमें क्या सिख मिलती है?
इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलता है कि कर भला तो हो भला
एक बंदर और कुकी जार की कहानी | panchatantra short stories in hindi with moral
1 दिन की बात है एक शैतान बंदर भूख से तड़प रहा था उसने एक रसोई घर का दरवाजा खुला देखा वह घुस गया
वहां उसने कुकीज से भरा हुआ जार देखा जिससे वह खुश हो गया
और शैतान बंदर ने तुरंत जार में हाथ डाला और मुट्ठी में कुकीज भर लिया
परंतु जब वह हाथ बाहर निकालने की कोशिश किया, तो मुट्ठी को किस से भरे होने के कारण वह बाहर ना निकाल सका
बंदर में ज्यादा कुकीज ले जाने का लालच था इसलिए उसने अपनी मुट्ठी नहीं खुला
तभी उस घर की मालकिन रसोई घर में आ गई
बंदर को देखकर उस महिला ने उसकी खूब पिटाई की
बंदर को अपनी जान बचाने के लिए अपनी मुट्ठी खोलना पड़ा तब उसका हाथ उस जार से बाहर निकला
और उसे है खाली हाथ ही वहां से भागना पड़ा
हमें इस कहानी से यह शिक्षा मिलती है ज्यादा लालच अच्छा नहीं
दो मेंढक की कहानी | 10 lines short stories with moral in hindi | panchatantra short stories in hindi with moral
1 दिन की बात है 2 मिनट एक मटके में गिर गए वह मटका दूध से भरा हुआ था
डूबने से बचने के लिए मटके के बाहर छलांग लगाने की कोशिश करने लगे और गोल गोल घूमने लगे
पर वह इस काम में नाकाम रहे क्योंकि उनके पैरों को कोई ठोस जमीन नहीं मिल रहा था जिससे वह छलांग लगा सके
कुछ देर बाद एक मेंढक ने कहा “ मुझसे यह नहीं हो पाएगा मैं बहुत थक गया हूं” वह मेंढक अपनी साहस हार चुका था
उस मेंढक ने हिम्मत हार ली थी और छलांग लगाने की कोशिश छोड़ दिया इस कारण वह दूध में डूब कर मर गया
दूसरे मेंढक ने कोशिश करना छोड़ा नहीं वह एक के बाद एक प्रयास करता गया
उसने कहा “ मैं तब तक कोशिश करता रहूंगा जब तक बाहर ना निकल जाओ”
उसके बार-बार इस प्रयास से दूध मत उठा और उसके ऊपर एक मक्खन की परत जमा हो गई
और कुछ देर बाद मेंढक ने उस मक्खन की परत पर छलांग लगाई और उस मटकी से बाहर आ निकला
हमें इस कहानी से यह शिक्षा मिलती है कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
तीन सच्चे मित्रों की कहानी | panchatantra short stories in hindi with moral
एक जंगल में गोरैया, चूहा और एक हिरण रहा करते थे वह तीनों सच्चे मित्र थे। वह जंगल में ही खाते जंगल के नदी के पास पानी पीते और अक्सर सरोवर के आसपास ही घूमा करते थे।
कुछ समय बाद
जंगल में एक शिकारी आया। वह शिकारी हिरण की शिकार करने के लिए जंगल में आया था।
शिकारी ने सरोवर के आसपास जाल बिछाया और उसे पत्तों से ढक दिया
वह तीनों मित्र गोरैया, चूहा और हिरण सरोवर में पानी पीने गए
उसी समय हिरन जाल में फस गया और वह निकल ना सका
इतनी में गौरैया ने हिरण से कहा “तुम परेशान ना हो मित्र मैं जाकर शिकारी को देखता हूं वह कहां है तब तक हमारा चूहा मित्र इस जाल को काटने की कोशिश करेगा”
ऐसा बोलकर गौरैया और पढ़ा और शिकारी को ढूंढने लगा।
गौरैया ने शिकारी को ढूंढ लिया वह जाल से दूर था और गौरैया ने उसे वही रोकने की कोशिश करना शुरू कर दिया और वह शिकारी पर अपना चोच मारना शुरू कर दिया
शिकारी समझ नहीं पाया और वह बचने की कोशिश करने लगा पर ज्यादा देर तक गौरैया उसे रोक ना सका।
इतनी देर में चूहे ने जाल काट दिया था और वह हिरण वहां से निकलकर यह तीनों मित्र वहां से भाग गए इस प्रकार गौरैया और चूहे की सहायता से हिरण की जान बच पाई।
रानी और बोना | 10 lines short stories with moral in hindi
किसान एक किसान रहता था वह अक्सर कहा करता था “ मेरी बेटी किसी भी भूसे को सोना में बदल सकती है”। यह बात गांव के नागरिकों ने वहां के राजा तक पहुंचाएं तो राजा ने यह सुनकर उस किसान की बेटी को बुलाया और भूसे से सोना बनाने को कहा । परंतु लड़की को भूसी से सोना बनाना नहीं आता था। वह वहीं पर रोने लगी उसे रोते हुए देख कर एक बोना लड़की की मदद करने के लिए वहां आया। उस बोनी ने भूसा से सोना बना दिया पर उसने इसके बदले में लड़की से उसका हार ले लिया।
भोसा को सोना मैं देखती हूं राजा को लालच आई और उसने उस लड़की को और घुसा दे दिया और कहा इसे भी सोना में बदल दो लड़की ने फिर से उस बोने को बुलाया और उससे सोने में बदलने के लिए कहा पर इसके बदले बोने ने उससे उसका पहला बच्चा मांगा लड़की ने यह शर्त स्वीकार किया और बोने ने भूसे को सोने में बदल दिया। भूसे को सोने में बदलता देख राजा लड़की से बहुत प्रभावित हुआ और उसने उस लड़की से विवाह कर लिया।
शादी-वादी खुशहाल रहने लगे लेकिन
कुछ सालों बाद उस लड़की का बेटा हुआ। बोना बच्चे को लेने आया तो उस लड़की ने बच्चे को देने से इनकार कर दिया । इस पर बोने ने लड़की से कहा “अगर तुम मेरा नाम बता दो तो मैं तुम्हारे बच्चे को छोड़ दूंगा”। रानी ने कुछ समय का मौका मांगा फिर वह बोना अपने घर चला गया पर रानी उसकी पीछा करने लगी और वह बोलना अपने घर जाकर एक गाना गाने लगा जिसमें उसने अपना नाम भी बताया।
अगले दिन जब वह बच्चे को लेने गया तो उसने रानी से अपना नाम पूछा रानी ने झट से उससे उसका नाम बता दिया। और जवाब सुनकर वहां से चला गया फिर उसके बाद वह कभी नहीं आया
इन्हें भी पढ़ें
- दाना और भालू
- दो मेंढक की कहानी