Assam Swanirbhar Naari Scheme 2023: Application Form & Status

Assam Swanirbhar Naari Scheme 2023 :- भारत के नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ और एक अच्छी जिंदगी उपलब्ध करा सके यही आश्रम सरकार द्वारा एक योजना लाई गई है जिसका नाम Assam Swanirbhar Naari Scheme है जिसके अंतर्गत राज्य के प्रतिभाशाली महिलाएं बुनकर है और राज्य की अर्थव्यवस्था पर बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं इस योजना के लागू होने से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सीधे बुनकरो से हथकरघा सामग्री एकत्रित की जाएगी जिससे बुनकरों अपनी प्रतिभा ऑनलाइन दिखा सकती है और उससे एक अच्छा राशि कमा सकती हैं तो आज के हम इस पोस्ट में जानेंगे कि Assam Swanirbhar Naari Scheme क्या है इससे होने वाली लाभ और इसकी पात्रता जरूरी दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया तो अंतत इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।

Read More :- Pragyan Bharati Scheme

Assam Swanirbhar Naari Scheme 2023

असम की एक बड़ी प्रतिमा है वहां की बुनकर उसी को सुरक्षित करने के लिए आसन सरकार ने एक नई योजना लाई जिसका नाम Assam Swanirbhar Naari Scheme है। इसके चीजों का खरीदना सीधा बुनकर से होगा बीच में कोई भी बिचोली आना होगा इससे बुनकर को अपनी प्रतिभा अपनी मेहनत का पुरवा राशि प्राप्त हो पाएगा। इस योजना के माध्यम से आश्रम के बंद करो को एक सुरक्षित भविष्य मिलेगा और इस प्रकार सरकार असम के बुनकरों की प्रतिभा को बचा कर रख सकेगा।

इस योजना के माध्यम से बुनकर एक बड़े पैमाने पर भी जा सकते हैं जहां वह अपनी प्रतिभा को ऑनलाइन लोगों तक पहुंचा सकेंगे और हाथ की कला का नमूना लोग देख सकेंगे। ये योजना handloom and sericulture की देखरेख में चलाया जा रहा है। असम स्वर्णबीर नारी योजना के माध्यम से नए बुनकरों को भी एक प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

Key Highlights

योजना का नामSwanirbhar Naari Scheme 
द्वारा शुरू किया गयाअसम के मुख्यमंत्री, हिमंत बिस्वा सरमा
लाभार्थियोंअसम राज्य की महिलाएं
राज्य का नामअसम
फॉर्म शुरू होने की तारीखघोषित नहीं
आधिकारिक वेबसाइटhttps://swanirbharnaari.assam.gov.in/

Objective of Swanirbhar Naari Scheme 

Swanirbhar Naari Scheme 2022 का मुख्य उद्देश्य आश्रम की कलाकृति को रक्षित रखना है सरकार का मुख्य उद्देश्य आश्रम के जितने भी कलाकृति हैं उन्हें बचा कर रखना भविष्य के लिए उनमें से एक भूलकर भी है। इस योजना की सहायता से बुनकर महिलाएं अपनी प्रतिभा को ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकेंगे और कुछ आए भी कमा सकेंगे और अपने भविष्य को उज्जवल बना सकेंगे।

सरकार का ज्यादा से ज्यादा कोशिश है कि वह अपनी राज्य का खूबसूरती को ज्यादा से ज्यादा देशों तक दिखा सकें पहुंचा सके और यह योजना एक माध्यम है असम देश की कलाकृति को कई दिनों तक पहुंचाना। कहीं ऐसी औरतें हैं जो प्रतिभाशाली हो कर भी कुछ नहीं कर सकती पर इस योजना के माध्यम से बुनकर महिलाएं अपनी कला दिखा सकेंगे और भविष्य को उज्ज्वल बना सकेंगे।

Benefits of Swanirbhar Naari Scheme 2023

  • यह योजना असम राज्य के हाथ करद बुनकरों को विभिन्न प्रकार के लाभ पहुंच जाएगी साथ ही उन्हें स्वतंत्र भी बनाएगी।
  • सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया है जहां बुनकर आसानी से अपना सामान बेहतर कीमत पर बेच सकेंगे।
  • इस योजना की मदद से सभी बुनकर अपने उत्पाद सीधी सरकार को भेजते हैं और वह दूसरे राज्य को बेचेंगे।
  • असम की महिलाओं को इस योजना से आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेग।
  • अब नई बुनकर भी अपनी प्रतिभा दिखा कर एक अच्छी कीमत में अपना सामान भेज सकेंगे।
  • राज्य की कलाकृति को भी विदेश में दिखाने का मौका मिलेगा।

स्वानिर्भर नारी योजना की विशेषताएं

  • राज्य के बुनकरों को सरकारी सहायता
  • बिचौलियों को मुआवज़ा देने से इनकार
  • एक वेबसाइट बनाएं जहां आप अपना सामान बेच सकें
  • बुनकरों को स्वतंत्रता से सुसज्जित एवं सशक्त बनाना
  • बुनकरों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना
  • लाभार्थियों की वित्तीय स्थिति में सुधार करना

Eligibility of Assam Swanirbhar Nari Scheme

  • आवेदक को असम का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना का लाभ सिर्फ हथकरघा बुनकर ही उठा सकते हैं।
  • सिर्फ महिलाएं ही इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
  • अभी तो गुलाब के लिए ऑनलाइन पोर्टल में साइन इन करना होगा।

Required Documents for Assam Swanirbhar Naari Scheme

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Registration Process of Swanirbhar Naari Scheme

  • आवेदन के लिए सबसे पहले आपको Swanirbhar Naari Scheme की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जहां आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें
  • एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जहां को निजी जानकारी देनी होगी जैसे कि आपका नाम पिता का नाम मोबाइल नंबर जन्मतिथि आदि जैसी जानकारी देनी होगी।
  • आपके सामने और भी विकल्प आएंगे जहां आपको अपनी सालाना आय परमानेंट ऐड्रेस आदि जैसी जानकारी देनी होगी इन सभी जानकारी को देने के बाद आपको Yes and continue के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक इस योजना में पंजीकरण कर सकेंगे।

Login process of Assam Swanirbhar Naari Scheme

  • सबसे पहले आपको Swanirbhar Naari Schemeकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • होम पेज पर आपको swarnirbhar nari login पेज कब कल भी दिखेगा उस पर क्लिक करो।
  • आपके सामने की न्यू पेज खुल जाएगा जहां आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा और क्या-क्या डालकर कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना होगा
  • इस प्रकार आप आसानी से लॉगिन कर सकेंगे।

Leave a Comment