Assam Pragyan Bharati Scooty Scheme 2023: Apply Date & Choice of Scooty Link

Pragyan Bharati Scooty Scheme:- भारत के अनेक प्रकार के राज्य 12वीं कक्षा में अव्वल दर्जे से पास आने पर विद्यार्थी को अनेक प्रकार के पुरस्कार देते हैं जैसे कि लैपटॉप मूल राशि स्मार्टफोन आदि। ऐसे ही हम एक ऐसी योजना के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसके अंतर्गत यदि छात्र 60% से 12वीं कक्षा पास करता है तो उसे सरकार द्वारा स्कूटी पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी जी हां हम बात करने जा रहे हैं Assam Scooty Scheme 2023 के बारे में जो आश्रम सरकार द्वारा आरंभ किया गया है खासकर बालिकाओं के लिए बनाया गया है तो आज कि हम इस पोस्ट मे जानेंगे असम प्रज्ञान भारती स्कूटी योजना क्या है, इसका उद्देश्य , इससे होने वाली लाभ, पात्रता ,जरूरी दस्तावेज और एप्लीकेशन प्रोसेस।

Assam Pragyan Bharati Scooty Scheme

हाल ही में असम सरकार द्वारा एक नई योजना का शुभारंभ किया गया जिसका नाम Pragyan Bharati Scheme है। जो बालिका छात्राओं के लिए है इस योजना का फायदा कई प्रकार का है।जैसे कि छात्रा को यूनिफॉर्म मुफ्त में दिया जाएगा छात्राओं को फीस देने की जरूरत नहीं, जो जो छात्रा 60% से 12 वीं कक्षा पास करेगी उन्हें सरकार द्वारा स्कूटी दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार इसका लाभ उठा सकता है फॉर्म का लिंक नीचे दिया गया है।

Overview Of Assam Pragyan Bharati Scooty Scheme

योजना का नामPragyan Bharati Scooty Scheme
किस राज्य द्वारा शुरू किया गयाAssam
आवेदन पत्र की वैधता2022 के लिए ऑनलाइन उपलब्ध होगा
भाषाপ্রজ্ঞা ভারতী স্কুটি স্কিম
द्वारा लॉन्च किया गयाअसम की राज्य सरकार
के लिए लॉन्च किया गयाअसम के सरकारी स्कूल के छात्र

प्रज्ञान भारती स्कीम का उद्देश्य/ Objective of Assam Pragyan Bharati Scheme

Assam Pragyan Bharati Scooty Scheme का उद्देश्य समाज में रहने वाले लोगों के बालिकाओं को लेकर सोच में परिवर्तन लाना है उन्हें उज्जवल जिंदगी देना है और आगे पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है पुरस्कार के माध्यम से सरकार बालिकाओं के भविष्य को उज्जवल बनाना चाहता है और उन्हें समाज में एक पहचान दिलाना चाहता है। इसके माध्यम से बालिकाएं अपने भविष्य को उज्जवल बनाकर समाज में अपने योगदान देंगी जिसस समाज भी आगे बढ़ेगा।

प्रज्ञा भारती स्कीम का लाभ / Benefits of Pragyan Bharati Scheme

  • लाभार्थी छात्राओं को सरकार द्वारा स्कूटी, मुफ्त शिक्षा और मुफ्त में यूनिफॉर्म उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • सरकार दोनों प्रकार की स्कूटी उपलब्ध कराएगी जैसे कि इलेक्ट्रिक स्कूटी या फिर पेट्रोल स्कूटी।
  • जो छात्राएं इलेक्ट्रिक स्कूटी चाहती हैं उन्हें अपना आवेदन सेवा sebaonline.org में देना होगा
  • इस योजना के माध्यम से छात्रा आसानी से एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकती हैं।

प्रज्ञान भारती स्कीम की पात्रता/ Eligibility for Pragyan Bharati Scheme

  • छात्रा को असम का मूल निवासी होना अनिवार्य है
  • इस योजना का फायदा सिर्फ बालिका छात्रा ही उठा सकती हैं।
  • Pragyan Bharati scheme का लाभ उठाने के लिए छात्रा को 12वीं के परीक्षा में 60% से पास होना अनिवार्य है।
  • छात्रा असम के सरकारी स्कूल में होना जरूरी है।

जरूरी दस्तावेज/Required Documents

  • आधार कार्ड
  • दसवीं और बारहवीं का मार्कशीट
  • स्कूल की आईडी
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Pragyan Bharati Scheme के लिए आवेदन की प्रक्रिया

  • आवेदन के लिए सबसे पहले आपको प्रज्ञान भारती स्कीम के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको चॉइस ऑफ स्कूटी का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • आपके पास एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको लॉग इन करना होगा लॉगिंग क लिए आपको अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर कांटेक्ट डिटेल डालकर आपको कैप्चा कोड डालना होगा फिर लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें।
  • लॉगइन की प्रक्रिया करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां आपको अपनी निजी जानकारी देनी पड़ेगी।
  • इसके बाद आपको किस प्रकार की स्कूटी चाहिए पेट्रोल या इलेक्ट्रिक आपको सिलेक्ट करना होगा यदि आप नहीं सिलेक्ट करते हैं तो ऑटोमेटिक पेट्रोल स्कूटर सिलेक्ट हो जाएगा।
  • सभी आवेदक से अनुरोध है कि वह सही जानकारी दें।
  • स्कूटी के प्रकार सिलेक्ट करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है आपका आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक हो जाएगा।

असम स्कूटी योजना दिशानिर्देश

  • केवल 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी हासिल करने वाली महिला उम्मीदवार ही इस कार्यक्रम के लिए पात्र हैं।
  • आवेदक को भरे हुए आवेदन का प्रिंटआउट लाना होगा।
  • प्रत्येक स्कूटर की कीमत 50 से 55 हजार रुपये के बीच है।
  • इस कार्यक्रम की शर्तों के तहत उम्मीदवार को कम से कम तीन साल तक अपना स्कूटर बेचने की अनुमति नहीं होगी

2 thoughts on “Assam Pragyan Bharati Scooty Scheme 2023: Apply Date & Choice of Scooty Link”

Leave a Comment