E-Shram Card Benefits In Hindi | ई श्रमिक कार्ड के फायदे एवं नुकसान

क्या आप जानते हैं भारत में 50 करोड़ मेसे 44 करोड़ लेबर unorganised sector में काम करते हैं जिनके पास साकार की social security scheme का कोई axis नहीं है सर्कार इन सारे labour workers के लिए कुछ करना चाहती हैं |इसी के लिए सर्कार september 2021 में e-shram card का एक initiative लेकर आया है | तो आज के post में हम जनेगये की e Shram Card Ke Fayde Aur Nuksan क्या है, उद्देश्य,  इसके अंतर्गत कौन कौन से labour worker e shram card apply कर सकते है E-Shram Card Benefits In Hindi 2023 से होने वाली ला Fayde or Nuksan

E-Shram Card Ke Fayde Or Nuksan

श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा श्रम परिवर्तन एवं विकास बिल (एससीबी) का प्रयोग किया जा रहा है। इस बिल का प्रयोग भीतर्गत श्रमिकों के लिए फायदेमंद है। लेकिन इसका प्रयोग करने से भी कुछ नुकसान हो सकते हैं। इसलिए श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा इस बिल का प्रयोग करने से पहले इसके नुकसानों को ध्यान से जानना चाहिए। e-shram card ke सबसे बड़ा Nuksan है यह प्राप्त किया जाना। इसके लिए काफी परेशानी होती है। कई बार लोगो को इसके लिए प्राप्त करने के लिए काफी प्रतिबंधित हो जाते हैं। साथ ही, यह प्राप्त करने के लिए काफी समय लग जाता है। अगर आपको इसके लिए प्राप्त करना है तो आपको काफी समय लगाना पड़ सकता है। यहां पर हम आपको इस लेख के माध्यम से e Shram Card Ke Fayde Aur Nuksan के बारे मे बता रह है।

 Rajiv Gandhi Krishak Sathi Yojana

e Shram Card Ke Fayde Aur Nuksan

भारत में 50 crore unorganised worker है जिनकी data सर्कार के पास नहीं इसकी वजह से सरकारी योजनाओ का लाभ उन worker तक नहीं पॉच पता| इसका सबसे बढ़ा उद्धरण COVID-19  है जहा सर्कार दवारा काफी SECTOR के वर्कर को आर्थिक सहायता मिला वही कई करोड़ मजदूर को पलायन होना पढ़ा क्युकी उन्हें सकरक के तरफ से आर्थिक सहायत नहीं मिल पायी इसी को देखते हुए e hSram Card की पहल ministry of labour and employment दवारा लाया गया है जो 3 September 2021 में launch किया गया | इसके तहत 50 करोड़ unorganised worker की Registation किया जयेगा जिसमे उन्हें e shram card के साथ उन्हें Universal Account Number (UAN) भी issue किया जयेगा| परतु e Shram Card Ke Fayde Aur Nuksan भी होते है जो आपको इस लेख में जानने को मिल जयेगा

Overview Of e Shram Card Ke Fayde Aur Nuksan

लेख का नामE Shramik Card ke Fayde or Nuksan in Hindi
द्वारा घोषितश्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार
लॉन्च किया गया वर्ष2023
लाभार्थियोंअसंगठित क्षेत्र के श्रमिक और मजदूर
आवेदन की प्रक्रियाOnline
उद्देश्यअसंगठित क्षेत्र के कामगारों को पेंशन और बीमा सुविधाएं प्रदान करना
फ़ायदेe shram card download करने की ऑनलाइन सुविधा
CategoryCentral Government Schemes
आधिकारिक वेबसाइटeshram.gov.in

E Shram card का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा unorganised worker की सहायता करना है इसके लिए सर्कार workers का Database तैयार करेगयी| सभी worker को एक UAN allot किया जयेगा जिससे वो नए योजना का direct फ़ायदा उठा सकेंगये सर्कार e shram card के दवारा मजदूरों की आर्थिक सहायता, उन्हें रोजगार पोहचना और Skill Development में मदद करना है जिससे वह आत्मनिर्भर हो सके और समाज में अपनी योगदान दे सके| इस योजना का कई बार दुरुपयोग किया गया है यह लेख उन लोगों के लिए भी है जो जानना चाहते हैं कि क्या है

श्रम कार्ड का मुख्यालय दिल्ली में है। यहां पर सरकारी अधिकारियों द्वारा प्रमुखता से निर्मित एक व्यवस्था है। श्रम कार्ड का उद्देश्य भारत में श्रम के समाज के सभी सदस्यों को एक साथ बांधने है। इसके अलावा, यह कार्ड समाज में श्रम से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए भी उपयोग किया जाता है। सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि श्रमिकों के लिए अनेक प्रकार के रोजगार का साधन लाना और उन्हें यह रोजगार e shram card के माध्यम से उन तक पहुंचाना इस योजना के अंतर्गत श्रमिकों को यूआईडी लोड किया जाएगा जिससे उनकी पहचान की जा सकेगी कार्ड के लाभ के बारे में अधिक जानने के लिए यहां पर कुछ और जानकारी दी जाएगी।

E shram card ke fayde ( ई-श्रम कार्ड के फायदे )

  1. हर मजदूर को e shram card UAN Allot किया जयेगा जिससे वो Direct नए योजना का लाभ उठा सकते हैं
  2. सर्कार इन वर्कर्स के लिए अलग अलग रोजगार के अवसर प्राप्त करेगयी
  3. इन्हे पहले साल Free प्रधान मंत्री सुरक्षा बिना योजना दिया जयेगा
  4. जभी महामारी की स्थिति होगयी सर्कार इनके Bank Account में जरूरत के हिसाब से पैसे देगी

E-Shram Card ke Nuksan ( ई-श्रम कार्ड के नुकसान )

  • देश के जो भी गरीब परिवार केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा लाई गई योजना का लाभ उठा रहे हैं जैसे कि विधवा पेंशन योजना विकलांग पेंशन आदि जैसी योजना का लाभ उठाकर वह अपना जीवन यापन कर रहे हैं इसका उन्हें नुकसान होगा यदि वह श्रम कार्ड के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए पात्र नहीं माना जाएगा
  • श्रमिक मजदूर यदि सरकार को इनकम टैक्स देता है तो वह श्रम कार्ड के अंतर्गत आवेदन नहीं कर सकता है क्योंकि श्रम काट सिर्फ उन मजदूरों के लिए लाया गया है जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है
  • परिवार का वह सदस्य जो शुरुआत से पढ़ाई और उसके पास आएगा कोई जरिया हो परंतु वह कार्य नहीं करता हूं उसको इस योजना के अंतर्गत पात्र नहीं माना जाएगा सरकार का मुख्य उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जरूरतमंद को इसका लाभ पहुंचाना है

पात्रता मानदंड

  • online apply करने के लिए सबसे पहले आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है
  • Worker की आयु 16 से 59 के बिच में होनी चाहिए
  • Worker income tax return file नहीं करता हो
  • इस योजना का हर Lower Class का worker फ़ायदा उठा सकता है जैसे की एक रिक्शे वाला ,धोबी,किसान जिसके पास खेती करने के लिए खुद की ज़मीं ना हो आदि।

E shram card ke fayde लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • Unorganised sector के worker जिसकी उम्र 16 से 59 वर्ष हो वह e shram card के लिए apply कर सकता है।
  • आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है। और आपका आधार रजिस्टर्ड नंबर से Link होना जरूरी है।
E shram card ke fayde लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया
  • अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको e shram card portal पर जाना होगा।
  • दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आप रजिस्ट्रेशन पेज पर चले जाएंगे।
  • आपको अपने आधार के डिटेल्स डालने होंगे।
  • आपको अपना करंट और परमानेंट एड्रेस का डिटेल देना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी एजुकेशन क्वालीफिकेशन देनी होगी
  • फिर आपको अपनी ऑक्यूपेशन स्किल्ल्स बतानी होगी।
  • फिर आपको अपनी बैंक डिटेल देनी होगी
  • फिर आपको आगे की प्रोसेस पर क्लिक करके आप का एक ही श्रम कार्ड जनरेट हो जाएगा।
Shram card download कैसे करें
  • दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना यूएएन नंबर डाले डेट ऑफ बर्थ डालें और कैप्चर डायल कर जनरेटर टीपी कर दे
  • ओटीपी डालते ही आपका रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा जहां से आप अपना e shram card download कर सकते हैं।

4 thoughts on “E-Shram Card Benefits In Hindi | ई श्रमिक कार्ड के फायदे एवं नुकसान”

Leave a Comment