How to Apply New Electricity Connection in Bihar 2023 | Har Ghar Bijli Yojana

har ghar bijli rrf registration | Har Ghar Bijli Yojana 2023 | harghar bijli.bsphcl.com.in | Check status in harghar bijli bsphcl co in | har ghar bijli bsphcl co in | बिहार में नए बिजली कनेक्शन 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करें | हर घर बिजली योजना |

Bihar har ghar bijli yojana की शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया। इसका आधिकारिक वेबसाइट hargharbijli.bsphcl.co.in है। हर घर बिजली योजना 7 निश्चय योजना के अंतर्गत आता है और बिहार सरकार द्वारा बिहार के लोगों के लिए सरकार ने एजेंसी को निर्देश दिया है कि जहां सबसे ज्यादा जरूरत होगी बिजली की सबसे पहले वही इस योजना का लाभ पहुंचाया जाए और कई बार बिजली कनेक्शन लेने के लिए सरकारी कर्मचारी अवैध रूप से लोगों से पैसा मांगते हैं उसी भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार ने अधिकारिक BSPHCL e-Corner online portal भी लाया है जिससे नागरिक आसानी से Har Ghar Bijli योजना के अंतर्गत New Electricity Connection प्राप्त कर सकता है।

बिहार के 7 निश्चय योजना

  • आर्तिक हाल, युवाओं को बल
  • हर घर बिजली योजना
  • हर घर नल का जल योजना
  • शौचालय निर्माण घर का सम्मान
  • घर तक पक्की गली नालियां
  • आरिक्षित रोज़गार महिलाओं का अधिकार
  • अवसर बढ़े, आगे पढ़ें

Objective of Har Ghar Bijli Yojana

हर घर बिजली योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब घरों तक फ्री में बिजली का कनेक्शन पहुंचाना है इसी योजना के माध्यम से जिन जिन घरों में बिजली का साधन पहुंचा या नहीं वह वहां तक बिजली पहुंचाया जाएगा  बिहार सरकार ने लक्ष्य बनाया है कि 5000000 घरों में हर घर बिजली योजना के अंतर्गत बिजली का कनेक्शन पहुंचाया जाएगा करीबन 50% APL ( above poverty line ) परिवारों को जो बिहार के ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और उनके पास बिजली का कनेक्शन नहीं उन्हें इस योजना के अंतर्गत बिजली का नया कनेक्शन मुहैया कराया जाएगा BPL परिवारों को अभी दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत बिजली का कनेक्शन दिया जा रहा है जोकि केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है

Key Highlights Of Har Ghar Bijli Yojana

योजना का नामबिहार हर घर बिजली योजना (Har Ghar Bijli Yojana)
शुरआत किसने कीबिहार राज्य सरकार ने
राज्यबिहार
विभागबिहार राज्य बिजली बोर्ड (Bihar State Electricity Board)
लाभार्थीबिहार के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब नागरिक
उद्देश्यबिहार के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को मुफ्त में बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराना
आवेदन का माध्यमOnline
आवेदन हेतु ऑफिसियल वेबसाइटhttp://hargharbijli.bsphcl.co.in/

Apply Online New Electricity Connection : Har Ghar Bijli Yojana

यदि आप बिना किसी मुश्किल के Har Ghar Bijli योजना के अंतर्गत नया बिजली कनेक्शन चाहते हैं तो इस प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें और निर्देशानुसार पंजीकरण करें

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक BSPHCL E-Corner ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा जिसका URL यह है http://hargharbijli.bsphcl.co.in/
  • इस पोर्टल पर जाने के बाद आपके सामने होमपेज खुल जाएगा जहां आपको “Consumer Suvidha Activities” विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें या फिर आप डायरेक्ट इस URL के माध्यम से जा सकते हैं http://hargharbijli.bsphcl.co.in/SuvidhaConsumerActivities.aspx
  • आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको “नए विद्युत संबंधित हेतु आवेदन करें” का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें फिर आपके सामने दो प्रकार के DISCOMs पहला साउथ बिहार डिस्कॉम तथा दूसरा नॉर्थ बिहार डिस्कॉम आप बिहार के जिस स्थान से South North की स्थिति देखकर विकल्प को चुल्ले

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर फिर डिस्ट्रिक्ट चुनना होगा इसके बाद आपको “Generate OTP” के बटन पर क्लिक करना होगा

har ghar bijli registration
har ghar bijli registration
  • इसके बाद आपके सामने नया बिजली कनेक्शन का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा
  • एप्लीकेशन फॉर्म में आपको कनेक्शन टाइप आवेदक का नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी एड्रेस जैसी जानकारी देनी होगी
  • सभी जरूरी दस्तावेज को अपलोड करें
  • अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है इस प्रकार आप सफलतापूर्वक Har Ghar Bijli योजना में पंजीकरण करके नया कनेक्शन पा सकेंगे

Har Ghar Bijli YojanaDocuments Required

  • आवेदक का आईडी प्रमाण [JPEG/JPG दस्तावेज़ का आकार 500 KB से कम होना चाहिए और PDF दस्तावेज़ का आकार 10000 KB से कम होना चाहिए]
  • आवेदक का पता प्रमाण [दस्तावेज़ का आकार 500 KB से कम होना चाहिए ]
  • आवेदक का फोटो 
  • OwnerShip1 की तस्वीर (लीज डीड का पहला पेज/रेंट एग्रीमेंट/अन्य) 
  • OwnerShip2 की तस्वीर (लीज डीड का पहला पेज/रेंट एग्रीमेंट/अन्य) 

हर घर बिजली योजना पंजीकरण के बाद की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपका आवेदन जमा किया जाएगा
  • कार्यालय के द्वारा आपके आवेदन की जांच की जाएगी।
  • आपके द्वारा दी गई दस्तावेज की जांच की जाएगी
  • यदि आपकी कोई बकाया राशि बची रह गई है तो उसकी जांच की जाएगी
  • आवेदक की टेक्निकल साध्यता की जाएगी
  • मीटर की स्थापना की जाएगी
  • मीटर की स्थापना को अनुमोदित किया जाएगा
  • आवेदक को बिलिंग चक्र में जोड़ा जाएगा

Check Status in Harghar bijli bsphcl co in

  • सबसे पहले आपको अधिकारी BSPHCL E-Corner Online Portal पर जाना होगा या फिर आप डायरेक्ट इस URL के माध्यम से जा सकते हैं http://hargharbijli.bsphcl.co.in/
  • इस पोर्टल पर जाने के बाद आपके सामने होमपेज खुल जाएगा जहां आपको “Consumer Suvidha Activities” विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें या फिर आप डायरेक्ट इस URL के माध्यम से जा सकते हैं http://hargharbijli.bsphcl.co.in/SuvidhaConsumerActivities.aspx
  • आपके सामने नया पीस खुल जाएगा वहां आपको ‘’अपने नए विद्युत संबंधित आवेदन की स्थिति जानने’’  के विकल्प पर क्लिक करना होगा  या फिर आप डायरेक्ट इस URL के माध्यम से उस पेज पर जा सकते हैं http://hargharbijli.bsphcl.co.in/ConsumerAppSatausNSC.aspx
har ghar bijli yojana application status
har ghar bijli yojana application status
  • इस पेज पर आपको रिक्वेस्ट नंबर डालना होगा फिर आपको ‘’VIEW STATUS’’ के बटन पर क्लिक करना होगा
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक Har Ghar Bijli योजना के अंतर्गत अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं

Modify in Har Ghar bijli Yojana Registration form

  • सबसे पहले आपको अधिकारी BSPHCL E-Corner Online Portal पर जाना होगा या फिर आप डायरेक्ट इस URL के माध्यम से जा सकते हैं http://hargharbijli.bsphcl.co.in/
  • इस पोर्टल पर जाने के बाद आपके सामने होमपेज खुल जाएगा जहां आपको “Consumer Suvidha Activities” विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें या फिर आप डायरेक्ट इस URL के माध्यम से जा सकते हैं http://hargharbijli.bsphcl.co.in/SuvidhaConsumerActivities.aspx
  • आपके सामने नया पीस खुल जाएगा जहां आपको ‘’ नए विद्युत संबंधित आवेदन में बदलाव करें/ अपना आवेदन पूरा करें’’  का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें
  •  आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां ”Request No.” आपको दर्ज करना होगा
  •  दर्ज करने के बाद गेट ‘’Get OTP’’  के बटन पर क्लिक करें
  •  इस प्रकार आप अपने har gar bijli application form  मैं सुधार कर सकेंगे

Har ghar Bijli Yojana Login Process

  • सबसे पहले आपको अधिकारी BSPHCL E-Corner Online Portal पर जाना होगा या फिर आप डायरेक्ट इस URL के माध्यम से जा सकते हैं http://hargharbijli.bsphcl.co.in/
  • आपके  सामने होम पेज खुल जाएगा जहां आपको ‘’ Har Ghar Bijli ‘’ का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें या फिर आप डायरेक्ट इस URL  के माध्यम से लॉगइन पेज पर जा सकते हैं http://hargharbijli.bsphcl.co.in/Login.aspx 
  • अपने सामने नया पेज खुल जाएगा जहां आपको एप्लीकेशन का विकल्प चुनकर के यूजर आईडी पासवर्ड डालना होगा फिर कैप्चर डालकर लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा
  •  इस प्रकार आप हर घर बिजली योजना  के पोर्टल पर लॉग इन कर सकेंगे

Ghar Bijli Yojana – लोड वृद्धि/कमी के लिए आवेदन

  • सबसे पहले आपको अधिकारी BSPHCL E-Corner Online Portal पर जाना होगा या फिर आप डायरेक्ट इस URL के माध्यम से जा सकते हैं http://hargharbijli.bsphcl.co.in/
  • इस पोर्टल पर जाने के बाद आपके सामने होमपेज खुल जाएगा जहां आपको “Consumer Suvidha Activities” विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें या फिर आप डायरेक्ट इस URL के माध्यम से जा सकते हैं http://hargharbijli.bsphcl.co.in/SuvidhaConsumerActivities.aspx
  • आपके सामने नया पीस खुल जाएगा जहां आपको ‘’ लोड वृद्धि/कमी के लिए आवेदन’’  का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें
  • आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको Load enhancement और Load Reducation का विकल्प मिलेगा दोनों में से अपने हिसाब से चुनकर अपना CA No. डालें सिर्फ गेट लोड के बटन पर क्लिक करें

Har ghar bijli yojana Cost of the New Meter Connection

इस योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार का फीस लाभार्थी को देने की जरूरत नहीं है ना ही संस्थान द्वारा कोई इंस्टॉलेशन चार्ज लिया जाएगा लाभार्थियों को सिर्फ बिजली के बिल आने पर उन्हें भुगतान करना होगा यदि कोई बिजली का कनेक्शन नहीं लेता है तो उसे लिखित में बिजली का कनेक्शन लेने का कारण बताना होगाहर घर बिजली योजना की शुरुआत बिहार  के बिजली स्थिति में सुधार लाने के लिए लाया गया इस योजना के माध्यम से कई घरों में बिजली का कनेक्शन पहुंचाया जाएगा जहां लोग दीया जलाकर रहने पर मजबूर थे

यदि  आपको मीटर से संबंधित कोई मुश्किल आ रही है जैसे कि बिजली का ज्यादा या कम लोड होना, यह ज्यादा बिजली का बिल आना तो आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं http://hargharbijli.bsphcl.co.in/Default.aspx portal

Har Ghar Bijli – गो ग्रीन(इ बिल) के लिए आवेदन

  • सबसे पहले आपको अधिकारी BSPHCL E-Corner Online Portal पर जाना होगा या फिर आप डायरेक्ट इस URL के माध्यम से जा सकते हैं http://hargharbijli.bsphcl.co.in/
  • इस पोर्टल पर जाने के बाद आपके सामने होमपेज खुल जाएगा जहां आपको “Consumer Suvidha Activities” विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें या फिर आप डायरेक्ट इस URL के माध्यम से जा सकते हैं http://hargharbijli.bsphcl.co.in/SuvidhaConsumerActivities.aspx
  • आपके सामने नया पीस खुल जाएगा जहां आपको ‘’ गो ग्रीन(इ बिल) के लिए आवेदन’’  का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें
Har Ghar Bijli E-Bill Apply
Har Ghar Bijli E-Bill Apply
  • यहां आपको अपना कंज्यूमर नंबर डालना होगा इस प्रकार आप ईविल प्राप्त कर  सत्य है

Progress Report in Har Ghar Bijli Yojana

क्षेत्रवर्षसंख्या
गाँव201739076
ग्रामीणApril 20181.06 लाख
हाउस होल्डDecember 20181.19 करोड़
FAQ
हर घर बिजली योजना बिल चेक कैसे करें?

http://hargharbijli.bsphcl.co.in/ConsumerGoGreenRequest.aspx इस URL पर जाकर आपकोयूजर आईडी और पासवर्ड डालकर कैप्चा डालना होगा फिर आपका बिल का स्टेटस आ जाएगा

हर घर बिजली योजना की स्थिति कैसे जांचें

http://hargharbijli.bsphcl.co.in/ConsumerAppSatausNSC.aspx इस URL पर जाकर आपको ‘’Request No.’’ डालना होगा तो आप अपने एप्लीकेशन का स्टेटस जान सकते हैं

Har Ghar Bijli Complaint कैसे करें?

http://hargharbijli.bsphcl.co.in/ConsumerLoadEnhancementRequest.aspx इस URL के माध्यम से आप अपने लोड के बढ़ने या घटने की कंप्लेंट कर सकते हैं

Har Ghar Bijli Login कैसे करें?

http://hargharbijli.bsphcl.co.in/Login.aspx इस URL की सहायता से आप लॉगइन पेज पर चले जाएंगे जहां आप यूजर आईडी पासवर्ड डालकर लॉगइन कर सकते हैं

इनहे भी पढे:

Leave a Comment