atal gramin jankalyan yojna full details | Atal Gramin Jan Kalyan Yojana Online Apply | atal gramin yojana in Hindi | अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना क्या है? | जन कल्याण के लिए वर्तमान सरकार द्वारा उठाये गये कदम कौन कौन से है? | YSMSK Recruitment 2023 |
देश में बढ़ती बेरोजगारी एक चिंता का विषय है। इसी से बचने के लिए कई प्रकार के सरकार द्वारा योजनाएं लाई जाते हैं इनमें से एक है Atal Gramin Jan Kalyan Yojana जो ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए लाया गया है। इस संस्थान की स्थापना 1860 के सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत बिहार के जिला गोपालगंज में करवाया गया था। कहीं युवाओं को रोजगार का साधन मिला है और वह अब अपने भविष्य को उज्जवल बना रहे हैं तो आज के इस लेख में हम जानेंगे Atal Gramin Jan Kalyan Yojana क्या है, कौन-कौन सी नौकरी मिलती है,आवेदन के लिए पात्रता, जरूरी दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया तो इस लेख को अंत जरूर पढ़ें।
Atal Gramin Jan Kalyan Yojana क्या है ?
अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना Yuva Sah mahila Samaj Kalyan Sansthan (YSMSKS) द्वारा चलाया जाता है आपको Google पर कुछ लेख ऐसे मिल जाएंगे जिसमें बताया जाएगा कि Atal Gramin Jan Kalyan Yojana से ग्रामीण क्षेत्र पर राशन दिया जाता है परंतु इस योजना के अंतर्गत शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार में विकास करना है इसके अंतर्गत शिक्षक युवाओं को रोजगार मुहैया कराना है जिससे वह अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सके और समाज में अपनी पहचान बना सके
इस योजना को बिहार से शुरू किया गया था और अभी तक यह बिहार झारखंड और बंगाल में चलाया जा रहा है इस योजना की सहायता से कई बेरोजगार युवा रोजगार पा रहे हैं और हर साल कई पदों पर सक्षम युवाओं को उनके इंटरव्यू के आधार पर नौकरी दी जाती है
Atal Gramin Jan Kalyan Yojana सबसे पहले बिहार में चलाया गया गोपालगंज जिला में जिसकी सहायता से वहां के युवाओं को शिक्षक,डाटा ऑपरेटर, सुपरवाइजर, एंबुलेंस ड्राइवर आदि जैसी नौकरियां मिल जाती है हर वर्ष की तरह 2023 में भी कई पदों पर Vacancy निकली हुई है जहां आप अप्लाई करके नौकरी पा सकते हैं
अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना का अवलोकन
योजना | अटल ग्रामीण जनकल्याण योजना (Atal Gramin Jan Kalyand Yojana) |
विभाग | Yuva Sah mahila Samaj Kalyan Sansthan (YSMSKS) |
लाभार्थी | बेरोजगार युवा |
किस राज्य में रजिस्टर करवाया? | 2018 गोपालगंज, बिहार राज्य में |
योजना का उद्देश्य | पात्र युवाओं को रोज़गार देना |
रजिस्ट्रेशन का मोड़ | Online |
किन-किन राज्यों में है? | बिहार, बंगाव और झारखंड राज्यों में |
आधिकारिक वेबसाइट | https://samajkalyanindia.org/ |
Atal Gramin Jan Kalyan Yojana का मुख्य उद्देश्य
अटल ग्रामीण जनकल्याण योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को रोजगार देकर उन्हें और उनके परिवार को इस वक्त बनाना है जैसा कि हम सभी जानते हैं देश की आबादी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है परंतु युवाओं के पास नौकरी नहीं है जिसके कारण उन्हें पलायन करना पड़ता है कई युवा ऐसे हैं जो अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद भी उनके पास नौकरी नहीं है इसी वजह से Atal Gramin Jan Kalyan Yojana का शुरूआत किया गया और इसकी सहायता से सिर्फ पुरूष ही नहीं महिलाएं भी नौकरी पा रही है
Atal Gramin Jankalyan Yojana Vacancy Job Post 2023 – Details
इस बार बिहार राज्य के लिए Atal Gramin Jan Kalyan Yojana के अंतर्गत 10873 पदों पर वैकेंसी लाई गई है यदि आप हेल्थ ऑफिसर डाटा ऑपरेटर ब्लॉक इंक्वायरी ऑफिसर एंबुलेंस ड्राइवर एंबुलेंस असिस्टेंट जैसे पदों पर जाना चाहते हैं तो आपको आवश्यक आवेदन करना चाहिए
Post Name | No. of Post |
District Health Officer | 38 |
Data Entry Operator | 750 |
Block inquiry officer | 534 |
Panchayat Health Officer | 8471 |
ambulance driver | 540 |
Ambulance Assistant | 540 |
Atal Gramin Jan Kalyan Yojana Required Education Qualification
Post Name | Education Qualification | Salary |
District Health Officer | उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना चाहिए और एक रिपोर्टेड फर्म/सरकार में एक वर्ष के अनुभव के साथ कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए। | ₹28,500 |
Data Entry Operator | आवेदक को भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए, 80% सटीकता के साथ हिंदी टाइपिंग 20 WPM प्रति मिनट, अंग्रेजी टाइपिंग 25 डब्ल्यूपीएम प्रति मिनट 80% सटीकता के साथ होना चाहिए। | ₹22,500 |
Block Prospective Officer | उम्मीदवार को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज इंटरमीडिएट पास होना चाहिए | ₹18,700 |
Panchayat Health Officer | आवेदक को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होना चाहिए कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए | ₹14,300 |
Ambulance Driver | उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त से मैट्रिक पास होना चाहिए, बोर्ड ऑफ इंडिया एलवीएम लाइसेंस (15-02-2021 से पहले जारी) होना चाहिए, स्मार्टफोन का ज्ञान होना चाहिए | ₹18,000 |
Ambulance Assistant | आवेदक को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्राथमिक चिकित्सा के ज्ञान से मैट्रिक पास होना चाहिए | ₹12,000 |
UP CM Fellowship Yojana Recruitment
Yuva Sah mahila Samaj Kalyan Sansthan (YSMSKS) के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
यदि आप अटल योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास नीचे बताए गए दस्तावेज का होना अनिवार्य है:
- यदि आप District Health Officer के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपके पास 10वीं 12वीं तथा विश्वविद्यालय का डिग्री होना अनिवार्य है
- अन्य पोस्ट के लिए 10वीं कक्षा का Marksheet और Certificate होना जरूरी है
- सरकार द्वारा मान्य जाति प्रमाण पत्र जैसे कि SC/ST/BC/EBC
- यदि आप EWS कैटेगरी के हैं तो उसका प्रमाण पत्र
- यदि आप दिव्यांग है तो उसका प्रमाण पत्र जो सरकार द्वारा मान्य हो
- सरकार के अनुसार स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण पत्र
- BC/EBC श्रेणी के मामले में क्रीमी लेयर (अद्यतन) प्रमाणपत्र।
- आवेदक की मान्य ID (Aadhar Card/ Driving License / Voter ID / Passport)
- आवेदक की दो पासपोर्ट साइज फोटो
- टाइपिंग टेस्ट की Admit Card
Atal Gramin Jan Kalyan Yojana – Age Limit & Application Fees
टल जन कल्याण योजना के अनुसार आवेदक की कम से कम आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए और इसका कैलकुलेशन 1 जुलाई 2023 से किया जाएगा
- UR EWS (OPEN) के लिए 40 वर्ष तक के आवेदक आवेदन कर सकते हैं
- UR EWS (W) 43 वर्ष तक के आवेदक
- BC/EBC/SC/T(OPEN/W) 45 वर्ष तक के आवेदक पात्र होंगे
अजैसे कि मैं आपको बता दूं आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है और Application Fee Payment ऑनलाइन किया जाएगा इसके लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई ,नेट बैंकिंग या पेमेंट हो लटका सहायता ले सकते हैं कृपया पेमेंट के तार ध्यानपूर्वक चीजों को पढ़कर पेमेंट करें
- SC/ST और हर Categories के महिलाओं के लिए एप्लीकेशन फीस ₹150 रखा गया है
- बाकी Categories के वर्ग के लोगों के लिए ₹300 एप्लीकेशन फीस रखा गया है
अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना के अंतर्गत उम्मीदवार की चुनाव कैसे की जाएगी ?
तीन माध्यम से उम्मीदवार की चुनाव की जाएगी
- Computer Bass Test CBT: Data Entry Operator की चुनाव Computer Based Test (CBT) किया जाएगा जहां पर कम से कम 80% WPM
- Document Verification: Document Verification के लिए बुलाया जाएगा Category के हिसाब से
- Interview: यदि आप एग्जामिनेशन सेंटर जानकारी चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं आपको पटना में सेंटर दिया जाएगा एग्जाम का दिन सेंटर ओपन टाइमिंग की जानकारी एग्जाम से पहले एडमिट कार्ड के माध्यम से आप तक पहुंचा दी जाएगी
Atal Gramin Jan Kalyan Yojana Online Apply
- सबसे पहले आपको Yuva Sah mahila Samaj Kalyan Sansthan के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- आपके सामने होम पेज खुल जाएगा जहां आपको “Current Opening” का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें
- आपके सामने एक Notification खुल जाएगा वहीं पर आपको Apply Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा
- जहां आपको नाम ईमेल आईडी मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा
- फिर आपको Login करना होगा
- आपके सामने Yuva Sah Mahila Samaj Kalyan Recruitment Online Application Form खुल जाएगा
- यहां पर आपको अपनी निजी जानकारी के साथ जरूरी दस्तावेज Upload करने होंगे
- यह सभी प्रक्रिया करने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा
- इस प्रकार आप अटल ग्रामीण कल्याण योजना मैं पंजीकरण कर सकेंगे
YSMSKS Recruitment Online Application Important dates
- Online Registration Date 20-08-2023
- Closing Date of Online Registration 21-10-2023
- Closing Date of Final Sumbit 22-10-2023
Helpline Number of YSMSKS
- Telephone: +91 6207576114
- Email: officeyuvasahmahila@gmail.com
FAQ
No, YSMSKS is registered Private Organization which provide you Private Jobs
21-10-2022 is the last date of online registration
https://samajkalyanindia.org/
10873 is the total no. of post
3 thoughts on “[Update] Latest Job Atal Gramin Jan Kalyan Yojana 2023 | How to Apply Online”