PM SHRI YOJANA |अब भारत में होंगी 14500 अत्याधुनिक स्कूल

एक विकसित देश मैं विकास होने का सबसे बड़ा राज वहां की शिक्षा है।इसी को मद्देनजर रखते हुए पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने PM SHRI yojana का शुभारंभ किया गया। यह योजना National education policy 2020 के अंतर्गत आती है।। PM SHRI Yojana के तहत 14500 स्कूल का विकास किया जाएगा यानी कि स्कूल को एक नया स्वरूप दिया जाएगा एवं बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ा जाएगा। तो आज हम इस पोस्ट में जानेंगे पीएम श्री स्कूल योजना क्या है, इससे होने वाली लाभ, इसके अंतर्गत कौन कौन से स्कूल आएंगे अगर आप इसकी सारी महत्वपूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

PM SHRI Yojana 2022

Pradhan Mantri Schools For Rising India (PM SHRI) yojana शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। इस योजना के माध्यम से 14500 विद्यालयों को अपग्रेड किया जाएगा। इसकी सहायता से स्कूल में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को लागू किया जाएगा। इसमें नई तकनीक जैसे कि वाटर हार्वेस्टिंग, रीसायकल, स्मार्ट क्लास , chemistry lab, library, Sports complex इत्यादि चीजों को लाया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत सिर्फ केंद्र सरकार के स्कूल ही नहीं इसमें राज्य सरकार के भी स्कूल को शामिल किया जाएगा।

पीएम श्री योजना key Highlights

योजना का नामPM SHRI Yojana
घोषित की गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
घोषित दिनांक5 सितंबर 2022
उद्देश्यभारत के पुराने स्कूलों को अपग्रेड करना
कितने स्कूल अपग्रेड किए जाएंगे14,500 स्कूल
साल2022
योजना का प्रकारकेंद्र सरकारी योजना

PM SHRI Yojana का उद्देश्य

पीएम श्री योजना का उद्देश्य पुरानी इमारत को नया करना है, नए आधुनिक तकनीक लाना है जिसस स्कूल को नया एक स्वरूप दे सकें। आधुनिक क्लास रूम की सहायता से बच्चों को समझने में आसानी होगी जिससे वह अपनी प्रतिभा को और बढ़ा सकेंगे। yojana का फायदा सिर्फ बड़े शहर के नहीं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी उठा पाएंगे पीएम मोदी द्वारा 14500 स्कूलों की घोषणा की गई है जिनमें ग्रामीण क्षेत्र के भी स्कूल को शामिल किया जाएगा।

पीएम-श्री योजना मैं किए जाएंगे 27,360 करोड़ रुपया खर्च

अब होगा केंद्र शासित स्कूल और स्थानीय स्कूल को फायदा। बनाया गया 27360 करोड़ का बजट पीएम श्रम योजना के लिए।5 साल के अंदर किए जाएंगे 14500 स्कूलों का स्थापना। केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर करेंगे इस योजना की स्थापना। स्कूलों में लाया जाएगा रिसाइकल सिस्टम, वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, लाइब्रेरी स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स। पुरानी स्कूल को अपग्रेड करते समय आधुनिक सुंदर ढांचे पर जोर दिया जाएगा।इस योजना के माध्यम से सम्मानित लोगों के बच्चे को भी अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा जिससे उनका भविष्य निकलेगा और वह शिक्षित होकर भारत के विकास में अपना योगदान देंगे।

PM SHRI Yojana से होने वाली लाभ

  • PM SHRI yojana के तहत स्कूल में नई तकनीक स्मार्ट शिक्षा और आधुनिक ढांचा होगा।
  • स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के Rule को फॉलो किया जाएगा।
  • यह स्कूल अपने साथ आसपास के स्कूलों का भी मार्गदर्शन।
  • स्कूल में अत्याधुनिक लैब का स्थापना किया जाएगा जिसके माध्यम से बच्चे सिर्फ किताब से ही नहीं प्रैक्टिकल से भी सीख सकेंगे।
  • नर्सरी और प्राइमरी बच्चों के लिए खेल पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।
  • इससे बच्चों को आधुनिक शिक्षा मिलेगी जिससे वह अपना भविष्य अच्छा बना सकेंगे।
  • बच्चे अपने स्किल्स डेवलपमेंट को भी बड़ा सकेंगे।
पीएम श्री के स्कूल कैसे अलग होंगे?

School आधुनिक बुनियादी ढांचे से लैस , जिनमें शामिल हैं
लैब, स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी और खेल सुविधाएं।
प्रधान मंत्री स्कूलों के तहत विकसित स्कूल
राइजिंग इंडिया (PM SHRI yojana) मॉडल स्कूल बनेंगे,

PM SHRI Yojana का खर्च कौन वहन करेगा?

पीएम श्री की लागत केंद्र सरकार और राज्यों सरकार के बीच 60:40 के अनुपात में विभाजित होने की संभावना है

1 thought on “PM SHRI YOJANA |अब भारत में होंगी 14500 अत्याधुनिक स्कूल”

Leave a Comment