Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana MP Registration 2023 | 1 lakh नौकरी युवाओं के लिए

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana MP Registration | seekho kamao yojana registration last date | mukhyamantri seekho kamao yojana documents required | mukhyamantri seekho kamao yojana documents required | मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना last date | mukhyamantri sikho kamao yojana courses list

अपने देश में बढ़ती बेरोज़गारी को रोकने के लिया भारत सर्कार अनेक प्रकार के योजना लती रहती है जिससे देश के युवा उसका लाभ उठा सके परन्तु अभी कई राज्ये ऐसे है जहा के युवा लाभ नहीं उठा पा रहे इससे उनकी आर्थिक इस्तिथि भी थी नहीं इसी को धियान में रखते हुए मध्य प्रदेश सर्कार दवारा Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana का सुभ आरम्भ किया गया जिसके अंतर्गत युवाओ को निशुक ट्रैंनिंग दिया जयेगा साथ ही रोज़गार दिया जयेग। यदि आप मध्य प्रदेश से है तो आपको लिए यह एक सुनेहरा मौका है।

परन्तु सवाल उठता है क्या यह योजना कितने युवाओ को लाभ पोहचा पायेगा और इस योजना से क्या दूसरे राज्ये भी सिख सकेंगय। आज के इस लेख में हम जानेगे यह Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana क्या है इससे होने वाली लाभ , आवेदन के लिए जरूरी पात्रता , जरुरी दस्तावेज़ और कैसे Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana MP Registration कर सकते है अंत में हम जानेगे क्या सही में इसका लाभ युवाओ को पोहचेगा या कौन कौन सी राज्य इस योजना को अपने राज्य में लायेंगीए तो इस लेख को अंत तक जरूर पड़े

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana 2023

हाल ही में मध्य प्रदेश सर्कार के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह दवारा Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana MP Registration का सुभ आरम्भ किया गया है जिसका टैग लाइन “चिड़िया अपने बच्चे को घोसला नहीं पंख देती है जिससे वो ऊंचे आसमान में उड़ सके” इस टैग लाइन को इस्तेमाल करने का सर्कार का येह मतलब है की बढ़ी मेरोज़गारी को रोकने के लिए आने वाली युवाओ को सर्कार दवारा स्किल ट्रैंनिंग दिया जयेगा जिससे वह रोज़गार पा सक।

इस योजना का पुराण नाम मुखयमंत्री कौशल कमाओ योजना नाम था जिससे बदल कर अब सीखो कमाओ योजना रख दिया गया है , इस योजना की घोषणा 17 मई 2023 में किया गया था। इस योजना के अंतर्गत जो युवा निशुक ट्रैंनिंग प्राप्त करना चाहते है और उसी दौरान कुछ कमा चाहते है तो उन्हें सर्कार द्वारा १ साल की ट्रैंनिंग दिया जयेगा उसके साथ ही हर महीने पोस्ट के हिसाब से सैलरी भी दिया जयेगा जिससे युवाओ में प्रोत्साहन बढ़ेगा और उनका स्किल डेवलपमेंट भी होगा।

mukhyamantri seekho kamao yojana mp registration

1 साल की अवधि पूरी होने पर युवा चाहे तो उसी कंपनी में नौकरी भी कर सकता है ये योजना युवाओ को गरीबी से बाहर लेन का और समाज में एक योगदान देने का मौका हैजिन जिन युवाओ ने अभी तक Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana MP Registration नहीं करवाया है तो जल्द करवले

Important Dates of Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana MP Registration

घोषणा17 May
प्रतिष्ठानों का पंजीयन7 June
इचछुक युवाओ का पंजीयन / मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना last date15 June
युवाओ का प्लेसमेंट15 July

Overview of Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana

योजना का नाम: Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana MP Registration
कब घोषणा हुई17 May 2023
किसने शुरू की   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने
लाभार्थी   राज्य के बेरोजगार युवा
अनुदान   8-10 हजार रूपये
हेल्पलाइन नंबर1800-599-0019
अधिकारिक वेबसाइटhttps://mmsky.mp.gov.in/
http://yuvaportal.mp.gov.in/

Objective of Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana MP Registration

बढ़ती बेरोज़गारी को देखते हुए जो युवा 12 class पास करने के बाद भी नौकरी नहीं पा सकते क्युकी उनके पास Skills नहीं है इसी को खत्म करने के लिए सर्कार ने इस योजना का आरम्भ किया जिससे 12 class पास करते ही 1 लाख युवाओ को कंपनी दवारा चुना जयेग। युवाओ को निशुक ट्रैंनिंग दिया जयेगा और सर्कार दवारा प्रति माह युवाओ को सैलरी भी दिया जयेगा

इस प्रकार राज्य से बेरोज़गारी हटाने में एक कदम आगये बड़ा जयेगा युवा रोज़गार होकर अपना और अपने घर वालो का पालन पोसन कर सकेंगये साथ ही इस योजना से उन्हें Skills सिखने को मिलगया वो चाहे तो अपना खुदा वयापार शुरू कर सकेंगये और समाज में अपना योगदान दे सकेंगये

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana MP Salary Structure

केटेगरीराशि
12वीं क्लास पास युवाओं को₹8000 per Month
आईटीआई पास कर चुके युवाओं को₹8500 per Month
डिप्लोमा डिग्री रखने वाले युवाओं को₹9000 per Month
अधिक शिक्षा रखने वाले युवाओं को₹10000 per Month
*बताया जा रहा है कि 75% सैलरी सरकार द्वारा दिया जाएगा तथा 25% सैलरी कंपनी द्वारा दिया जाएगा

Seekho kamao yojana me kon kon se course hote hai /mukhyamantri sikho kamao yojana courses list

  • इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट
  • टूरिज्म, ट्रैवल, अस्पताल रेलवे, आईटी सेक्टर आदि
  • बैंक बीमा, चार्टर्ड अकाउंटेंट, होटल मैनेजमेंट फैब्रिकेटर, शटरिंग कारपोरेट

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना एमपी पंजीकरण Benefits & Features

  • Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana MP Registration के अंतर्गत आवेदक को प्रति माह सर्कार दवारा सैलरी दिया जयेगा
  • 1 साल के ट्रैंनिंग के बाद अगर युवा चाहे तो उसी कंपनी में नौकरी भी कर सकता है
  • ट्रैंनिंग पूरा होने के बाद कंपनी दवारा सर्टिफिकेट भी दिया जयेगा जिससे यदि युवा दूसरे कंपनी में नौकरी करना चाहे तो अपना VOCATIONAL TRAINNING सर्टिफिकेट दिखा सकता ह।
  • इस योजना के अंतर्गत 6 माह , 9 माह और 1 साल का प्रशिक्षण होगा
  • सर्कार दवारा 1 लाख युवाओ को नौकरी मिलेगा

Eligibility for Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana MP Registration

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए कम से कम आवेदक की आयु 18 से 29 वर्ष की होनी चाहिए
  • इस योजना का लाभ सिर्फ मध्यप्रदेश के मूल निवासी को ही दिया जाएगा
  • 12 वी तथा आईटीआई या उच्च शिक्षा के छात्र ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं
  • यदि आप सरकारी नौकरी करते हैं तो वह इस योजना के पात्र नहीं माने जाएंगे
  • यदि आपने कहीं सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई किया है और आपकी नौकरी नहीं लगी है तो आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं
  • अगर ट्रेनिंग के दौरान आप ही कहीं सरकारी नौकरी लग जाती है तो आप बीच में ही ट्रेनिंग छोड़ सकते हैं

Documents Required for Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana MP Registration

  • आधार कार्ड
  • आईडी प्रूफ
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • हाईस्कूल की मार्कशीट
  • इंटरमीडिएट की मार्कशीट
  • यदि आपने डिप्लोमा किया है तो उसकी सर्टिफिकेट
  • ITI पास डिप्लोमा 
  • स्नातक की मार्कशीट 

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पंजीयन kese kare

  • सबसे पहले आपको अधिकारी YUVA Portal पर जाना होगा या फिर आप डायरेक्ट इस URL के माध्यम से जा सकते हैं http://yuvaportal.mp.gov.in/
mukhyamantri seekho kamao yojana online apply
  • इस पोर्टल पर जाने के बाद आपके सामने होमपेज खुल जाएगा जहां आपको “पंजीयन करें” विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें या फिर आप डायरेक्ट इस URL के माध्यम से जा सकते हैं https://yuvaportal.mp.gov.in/Individual
  • आपके सामने नया Page खुल जाएगा जहां आपसे पूछा जाएगा ‘’ क्या आपके पास समग्र आईडी है हां या ना ’’  का विकल्प मिलेगा ना पर क्लिक करें  

* यदि आपके पास समर का आईडी नहीं है तभी ना के विकल्प पर क्लिक करो

  • ना पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फोन खुल जाएगा जहां आपको अपना नाम आपके पिता का नाम जन्म तिथि राज्य जैसी जानकारी देनी होगी यह सभी जानकारी देकर

स्व घोषणा

“मैं घोषणा करता/करती हुँ कि मेरे द्वारा दी गई समस्त जानकारी पूर्णतः सत्य है।”

  • इस प्रकार की आपको विकल्प मिलेगी उस पर टिक घर के पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक कर दो
  •  इस प्रकार आप सफलतापूर्वक mukhyamantri seekho kamao yojana mp registration पर पंजीकरण कर सकेंगे
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको YUVA Portal पर जाना होगा और लॉगइन करना होगा 
  •  लॉग इन करने के बाद आपको कंपनी और आपकी प्रोफेशन के हिसाब से जॉब मिल जाएंगे वहां आपको आवेदन करना होगा
  •  आपकी सलेक्शन की सारी जानकारी आपके इसी लॉगइन पोर्टल पर दिया जाएगा

The WiNNERS Institute Indore
Conclusion

सरकार द्वारा Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana MP Registration काफी लाभदायक है या अपने आने वाले युवाओं के लिए परंतु राज्य में सिर्फ एक लाख युवाओं को भी रोजगार देना बुरा नहीं है परंतु बाकी युवाओं का क्या होगा सरकार को युवाओं के लिए जल्द से जल्द इस प्रकार के और भी योजना लाना जरूरी बढ़ती बेरोजगारी को रोकने का एक यही रास्ता होगा

 इसी योजना से युवाओं को कितना लाभ होता है इस टाटा पर दूसरे राज्य की किसी योजना के बारे में जान सकते हैं और यह कितना ना पहुंचा रहे युवाओं को इन DATA से उन्हें सहायता होगा और वह अपने राज्य में भी इस योजना को ना सकेंगे


मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में अप्लाई कैसे करें?

सीखो कमाओ योजना मैं आवेदन करने के लिए आपको युवा पोर्टल पर जाना होगा वहां जाकर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं


मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है?

सीखो कमाओ योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाई गई एक योजनाएं जिसके अंतर्गत 12वीं पास से अधिक पढ़ाई करने वाले युवाओं को निशुल्क ट्रेनिंग दिया जाएगा और इसके साथ ही प्रतिमा सरकार द्वारा उन्हें सैलरी भी दिया जाएगा साथ ही 1 साल की ट्रेन करने के बाद युवा उसी कंपनी में नौकरी भी पा सकते हैं

Mukhyamantri sikho kamao yojana courses list

इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट
टूरिज्म, ट्रैवल, अस्पताल रेलवे, आईटी सेक्टर आदि
बैंक बीमा, चार्टर्ड अकाउंटेंट, होटल मैनेजमेंट फैब्रिकेटर, शटरिंग कारपोरेट

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना last date

15 June
इनहे भी पढे:

Leave a Comment